विवियन डीसेना जब से ‘बिग बौस 18’ में आए हैं, तब-से चर्चा में छाए रहते हैं. आजकल वे ‘बिग बौस’ के घर में टौयलैट साफ करने को लेबकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. ‘बिग बौस’ के सीजन 18 के करंट प्रोमो में इसे ही दिखाया गया है.
TRP के लिए बनाया जाता है झगड़े का माहौल
‘बिग बौस’ के घर में झगड़ा होना कोई नई बात नहीं है. सच कहा जाए, तो यह नोकझोंक ही हर सीजन में तड़का लगाने का काम करती है. इस की वजह से कंटैस्टैंट चर्चा में आते हैं और शो की टीआरपी को बढ़ाते हैं. झगड़े का विषय भी अजीब होता है. कभी खाने की चीजों को ले कर तूतूमैंमैं होती है, तो कभी आपत्तिजनक कमैंट करने को ले कर. ‘बिग बौस’ के सीजन 18 में हाल में जोरदार झगड़ा हुआ. झगड़े की जड़ में था टौयलैट.
दरअसल, इस सीजन के नए प्रोमो में दिख रहा है कि चाहत पांडे और विवियन डीसेना के बीच बाथरूम को ले कर कहासुनी हो गई है. वौशरूम के फर्श की सफाई नहीं करने को ले कर इन के बीच जंग छिड़ती नजर आ रही है.
क्या है टौयलैट का पूरा मामला
‘बिग बौस’ के मेकर्स की ओर से जो नया प्रोमो रिलीज किया गया है, उस में दिखाया जा रहा है कि ऐक्टर विवियन डीसेना अपने साथी कंटैस्टैंट चाहत के बारे में दूसरे साथी से बातें कर रहे हैं. इस बातचीत में वे कहते हैं कि वौशरूम से आखिरी में चाहत निकली थी. उन्होंने ही फर्श को गंदा किया है. इतना ही नहीं, चाहत ने सीट को फ्लश भी नहीं किया. सीरियल मधुबाला के ऐक्टर विवियन इन सारी बातों को एलिस से कह रहे हैं. जब एलिस ने चाहत से इस बारे में बात की, तो चाहत भड़क उठी. चाहत ने कहा कि वौशरूम में वे केवल शौवर ले रही थीं, उन्होंने टौयलैट का यूज नहीं किया.
चाहत यही पर नहीं रुकीं, उन्होंने विवियन को झाड़ लगाते हुए कहा कि खुद गंदगी फैला कर मेरा नाम मत लगाओ, हिम्मत है तो सीधे बात किया करो. चाहत ने यह तक कह दिया, “मेरे ऊपर झूठा इलजाम लगाना मत विवियन डीसेना. झूठा इंसान!”
यह एपिसोड आज रात को आने वाला है. इस प्रोमो के बाद विवियन की जगह लाेग चाहत को सपोर्ट करते दिख रहे हैं.
कौन हैं चाहत पांडेय
ऐक्टर सलमान खान के रिएलिटी शो ‘बिग बौस 18’ में नजर आ रही चाहत पांडेय टीवी इंडस्ट्री की मशहूर बहू रह चुकी हैं. चाहत पांडेय ने साल 2016 में शो ‘पवित्र बंधन’ से धारावाहिकों की दुनिया में कदम रखा. इस के बाद ‘नागिन 2’, ‘हमारी बहू सिल्क’, ‘तेनालीराम’ जैसे सीरियलों में अहम रोल निभाया. कई सीरियलों में वे बतौर एक्ट्रैस काम कर चुकी हैं. इस के बाद चाहत उस समय चर्चा में आ गईं, जब उन्होंने राजनीति में कदम रखा. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में दमोह विधानसभा क्षेत्र आम आदमी पार्टी की ओर से चुनाव लड़ा, हालांकि वे हार गईं.
जेल भी जा चुकी है चाहत पांडेय
चाहत अपनी खूबसूरती, ऐक्टिंग के साथसाथ अपने डांस वीडियोज के लिए भी जानी जाती हैं. ‘बिग बौस’ में ज्यादातर कंटैस्टैंट उन को मासूम और दिल की साफ समझते हैं, हालांकि चाहत का नाम विवादों में भी रहा है. साल 2020 में उन पर मामा के घर में तोड़फोड़ और मारपीट करने का भी आरोप लगा था. इस घटना के बाद पुलिस ने जब उन को पकड़ना चाहा, तो वे भाग गईं. बाद में पुलिस ने उन को अरैस्ट कर कोर्ट में पेश किया, चाहत को जेल भी जाना पड़ा था.
वहीं चाहत की तुलना में विवियन एक मजबूत कंटैस्टैंट हैं, उन्होंने कई हिट सीरियल्स दिए हैं. गुड लुकिंग विवियन को पता है कि ‘बिग बौस 18’ का विनर बनने के लिए क्याक्या हथकंडे अपनाए जा सकते हैं. वे एक अच्छे एंटरटेनर साबित हो रहे हैं और हर ऐपिसोड के सैंटर में रहते हैं.