आएदिन ऐसी दिल दहला देने वाली खबरें सुनने को मिलती हैं कि रिश्ते तारतार होते नजर आते हैं. आज अपने ही अपनों के दुश्मन बन रहे हैं. ऐसी ही खौफनाक वारदात दिल्ली के नेब सराय में हुई, जिस में कुल का दीपक कहलाए जाने वाला बेटा ही कातिल बन गया और अपने मातापिता व बड़ी बहन को मौत के घाट उतार दिया.
राजेश कुमार (51) सेवानिवृत्त सेना अधिकारी थे. उन की पत्नी कोमल (46) और बेटी कविता (23) को बेटे अर्जुन (20) ने मौत के घाट उतार दिया व खुद को निर्दोष साबित करने के लिए सुबह टहलने चला गया, जिस से किसी को भी उस पर शक न हो, लेकिन अपराध छिपाए नहीं छिपता.
पुलिस को अर्जुन पर शक होने पर हिरासत में लिया. पूछताछ में अर्जुन ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि उस के पिता नें अर्जुन व उस की प्रेमिका को जलील किया था, जिस के बदले की आग में उस ने अपने पिता समेत मां और बहन को भी मार दिया.
वारदात को दिया ऐसे अंजाम
अर्जुन का अपने मातापिता से अच्छा रिश्ता नहीं था. वह दिल्ली यूनिवर्सिटी का छात्र है, साथ में एक प्रशिक्षित मुक्केबाज भी है और उस ने कई पदक भी जीते हैं. उस के पिता उस की पढ़ाई व व्यवहार को ले कर चिंतित थे, जिस कारण वह अधिकतर डांट खाता, लेकिन कुछ समय पहले ही उस के पिता ने अर्जुन को एक लड़की के साथ बाजार में देखा, जो कि अर्जुन की गर्लफ्रैंड थी.
उस ने अपने पिता से शादी का प्रस्ताव भी रखा, लेकिन उस के पिता ने पड़ोसियों व उस की गर्लफ्रैंड के सामने ही उस की पिटाई कर दी, जिस बात से उस के मन में अपने पिता के प्रति घृणा बढ़ गई और वह परिवार से अलगथलग महसूस करने लगा और उसी दौरान उसे पता चला की उस के पिता अपनी वसीयत में अपनी संपत्ति उस की बहन के नाम छोड़ना चाहते हैं, तो उस ने पितामाता व बहन तीनों की हत्या करने की ठान ली और मातापिता की शादी की सालगिरह (4 दिसंबर) के दिन अपनी योजना को अंजाम दे दिया.