सवाल
मैं 21 साल लड़की हूं, मेरा एक बौयफ्रैंड है जिस के साथ मेरे फिजीकल रिलेशन भी हैं. हाल ही पीरिड्स में मैंने बौयफ्रैंड के साथ सैक्स किया. लेकिन हमने कोई प्रोटेक्शन नहीं अपनाया. अब मैं इस बात को ले कर परेशान हूं कि कहीं मैं प्रेग्नेंट न हो जाऊं. मैं यह जानना चाहती हूं कि क्या पीरियड्स के दौरान रिलेशन बनाने से प्रग्नेंसी ठहर सकती है.
जवाब
आमतौर पर पीरिड्स के दौरान फिजीकल रिलेशन बनाने पर प्रग्नेंसी नहीं ठहरती है. लेकिन, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप की पीरियड्स रैग्युलर है या नहीं. अगर पीरियड्स रैग्युलर हो तो गर्भ ठहरने की चांस कम होते है. लेकिन, गर्भ ठहरने की संभावना को पूरी तरह से नकारा भी नहीं जा सकता. अगर आप की माहवारी अनियमित हो और अंडाणु का विसर्जन अनियमित समय से हो जाए और उसी समय मासिकधर्म भी हो रहा है तो गर्भधारण की संभावना भी हो सकती है.
अगली बार ऐसा कुछ करने से पहले गर्भनिरोधक उपाय अवश्य अपना लें ताकि प्रैगनैंसी, एसटीडी और एड्स जैसी बीमारियों से बचाव हो सके. वैसे, वर्तमान स्थिति में आप का पीरियड्य सैक्स करने के बाद सामान्य हो चुका है तो घबराने की कोई बात नहीं है.