रवीना टंडन पर झूठी शिकायत की गई दर्ज, ‘नशे में चला रही थी गाड़ी’

एक्ट्रेस रवीना टंडन को लेकर एक खबर सामने आ रही है जिसमें उनके खिलाफ किसी ने झूठी शिकायत दर्ज कर दी है.  रवीना टंडन एक जानीमानी एक्ट्रेस है जिन पर इन दिनों झूठे आरोप का मामला चल रहा है, रवीना टंडन के खिलाफ आरोप लगाया गया है कि उनपर नशे में होने, लापरवाही से गाड़ी चलाने और मारपीट करने का आरोप लगाया गया था. टंडन ने ‘वायरल भयानी’ के ‘एक्स’ पोस्ट का स्क्रीनशॉट साझा किया गया और घटना का वीडियो एक सोशल यूजर ने अपन ट्विटर हैंडल पर शेयर किया हैं.


आपको बता दें कि मामला ये है कि रवीना टंडन के चालक पर वाहन से टक्कर मारने का आरोप लगाया गया. वारदात पर बताया गया कि टक्कर मारने के बाद भीड़ नाराज हो गई और झड़प शुरू हो गई थी. जब रवीना भीड़ से बात करने के लिए अपनी गाड़ी से उतरीं तो उनके साथ कथित तौर पर धक्का-मुक्की और मारपीट की गई. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में रवीना को यह कहते हुए सुना गया है कि ‘कृपया मुझे मत मारो’.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


इससे पहले, स्थानीय लोगों और अभिनेत्री के बीच हुई बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो में आसपास के लोगों ने रवीना और उनके ड्राइवर पर एक बुजुर्ग महिला समेत तीन महिलाओं के साथ कथित तौर पर मारपीट करने का आरोप लगाया. वीडियो में एक व्यक्ति यह कहता हुआ सुनाई दिया कि रवीना के चालक ने उसकी मां को टक्कर मारी और जब चालक से इस बारे में पूछा गया तो उसने महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी.

हालांकि इस बात की पुष्टी कि ये आरोप झूठे है रवीना ने इंस्टा पेज पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा है कि शिकायतकर्ता ने मामले में झूठी शिकायत दर्ज कराई और सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के बाद पाया गया कि रवीना की कार ने किसी को टक्कर नहीं मारी और वह नशे में नहीं थी. पोस्ट में कहा गया है कि जोन 9 के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) राजतिलक रोशन ने कहा कि शिकायत झूठी थी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें