इन दिनों भोजपुरी सिनमें किसी बौलीवुड (Bollywood) सिनेमा से कम पिछे नहीं है, इसकी टक्कर में टौलीवुड सिनेमा भी खड़ा है और इन में सब में तड़का अगर कोई लगा रही है तो वे एक्ट्रैस जो टौलीवुड(Tollywood) से बौलीवुड में अपनी जलवा बिखेर सभी का दिल जीत रही है और फैंस के दिलों पर राज कर रही है. जी हां, हम बात कर रहे है फिल्म ‘एनीमल’ (Animal) की एक्ट्रैस रश्मिका मंदाना(Rashmika Mandana) की. जिन्होंने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ जबरदस्त एक्टिंग कर सभी को अपना फैन बना लिया और अब पुष्पा 2 (Pushpa2) के ट्रैलर पर पटना पहुंची है.
View this post on Instagram
बिहार के लिए 17 नवंबर बेहद ही खास दिन रहा. क्योंकि लंबे समय के बाद बिहार(Bihar) में फिल्म सिटी की मांग हो रही है और बिहार सरकार ने इसको लेकर पहले भी शुरु कर दि है. वही, राजधानी पटना(Patna) के ऐतिहासिक गांधी मैदान में ब्लॉकबस्टर साउथ मूवी पुष्पा 2 की ट्रैलर भी रिलीज किया गया. इस ट्रैलर की खास बात ये रही है कि एक्टर अल्लू अर्जुन और एक्ट्रैस रश्मिका मंदाना मौजूद थे. जहां एक्ट्रैस ने अपनी स्टंनिग अंदाज से लोगों को दिल छू लिया. उनका वैलकैम बिहारी अंदाज में किया जो कियो लोग उनके फैन हो गए.
रश्मिका मंदाना ने पटना के लोगों से भोजपुरी अंदाज में वैलकम किया और कहा कि ‘का हाल बा’ ‘सब ठीकठाक बा नू…’ इस पर लोगों ने पहले हुटिंग शुरु कर दी. कराऊड भी जमकर था. पौपुलर फिल्म और एक्ट्रैस को इस अंदाज में देखने से कौन बचना चहता है. रश्मिका ने स्टेज पर ये भी कहा कि आप लोग जरूर जरूर 5 दिसंबर को मूवी देखिएगा.
वहीं, इस दौरान अल्लू अर्जुन(Allu Arjun) ने कहा कि ‘पुष्पा झुकेगा नहीं लेकिन पटना वालों के सामने आज पुष्पा झुकेगा. इस पर पटना ही भीड़ हंस कर उनका स्वागत करने लगी. अल्लू अर्जुन आगे कहते है कि मेरी हिंदी इतनी अच्छी नहीं है, लेकिन आप लोग का मैं धन्यवाद देता हूं. वही, एक्ट्रैस के भोजपुरी अंदाज से तो सभी खुशी थे कि जाते जाते मंच से रश्मिका ने सभी को ‘आई लव यू’ कह कर अलविदा लिया.
बता दें कि पुष्पा 2 के ट्रेलर लौन्चिंग के दौरान कई अन्य प्रोडक्शन से जुड़े सदस्य भी आज राजधानी पटना में मौजूद रहे. पटना के गांधी मैदान में लाखों की संख्या में लोग फिल्म के ट्रेलर देखने पहुंचे थे. वहीं, इस दौरान सुरक्षा को लेकर भी पुख्ते इंतजाम किए गए थे.