बौलीवुड स्टार रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म एनिमल बीते साल रिलीज हुई थी. इस फिल्म में बॉबी देओल और अनिल कपूर भी नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा धमाल मचाया था कि सभी लोग दंग रह गए. रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल को दुनियाभर में लोगों ने प्यार दिया. लेकिन अब इसी बीच एनिमल फिल्म के सीक्वल की चर्चा भी तेज हो गई है. जी हां, एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने मीडिया से बातचीत की है, जिसमें उन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्म एनिमल के सक्वील ‘एनिमल पार्क’ को लेकर अपडेट दिया है.
View this post on Instagram
फिल्म एनिमल के सक्वील एनिमल पार्क के लिए लोग काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. फैंस चाहते हैं कि मेकर्स जल्द से जल्द इसपर काम शुरू करें. इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने मीडियो को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने कई बड़े खुलासे किए हैं. रश्मिका ने एनिमल पार्क पर भी अपनी चुप्पी तोड़ी है. रश्मिका ने कहा कि संदीप रेड्डी वांगा अभी एनिमल पार्क पर काम शुरू नहीं कर रहे हैं. पहले वो स्पिरिट नाम के प्रोजेक्ट को पूरा करने वाले हैं. इसके बाद संदीप एनिमल पर काम शुरू करेंगे. रश्मिका ने कहा कि संदीप अलग तरह के इंसान हैं. वह क्या करते हैं क्या सोचते हैं ये मुझे नहीं पता. एनिमल पार्क के लिए उन्होंने कुछ आइडियाज शेयर किए हैं. हालांकि अभी इसपर बात करना सही नहीं है. संदीप इस फिल्म के साथ धमाका करने वाले हैं.
View this post on Instagram
बताते चलें कि रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म एनिमल ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. वहीं वर्ल्डवाइड इस मूवी ने 900 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है. रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म एनिमल ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद किया है.