भोजपुरी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर-सिंगर और जाने-माने राजनेता मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) की एक्स वाइफ रानी तिवारी (Rani Tiwari) सुर्खियां बटोर रही हैं. सोशल मीडिया से जानकारी मिली है कि रानी पंजाबी सिंगर एकम बावा (Ekam Bawa) को डेट कर रही हैं. जी हां, एकम बावा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया है.
बता दें कि मनोज तिवारी और रानी तिवारी की शादी 1999 में हुई थी. शादी के 14 साल बाद ये दोनों अलग हो गए. मनोज तिवारी ने 2020 में भोजपुरी गायक सुरभि तिवारी के साथ शादी की.
View this post on Instagram
एकम बावा ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की. उन्होंने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, दिल की फीलिंग जरूर पढ़ना इक हर पल मोहब्बत करने का वादा है. हर पल साथ निभाने का वादा है आपसे. कभी ये मत समझ न हम आपको भूल जायेंगे. जिंदगी भर साथ चलने का वादा है आपसे. आई लव यू मेरी जान माई हार्ट बीट.
ये भी पढ़ें- भोजपुरी Queen रानी चटर्जी ने ठुकराया Bigg Boss का ऑफर, बताईं ये वजह
View this post on Instagram
रिपोर्ट के अनुसार रानी तिवारी और एकम बावा काफी टाइम से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये दोनों एक-दूसरे को बेहद प्यार करते हैं. फोटोज में दोनों की केमेस्ट्री काफी दिलचस्प दिखाई दे रही है. रानी और एकम बावा इस तस्वीर में काफी प्यारे लग रहे हैं. फैंस दोनों को लगातार बधाइयां एवं शुभकामनाएं दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- भोजपुरी स्टार Pawan Singh का अपकमिंग फिल्म BOSS का फर्स्ट लुक हुआ वायरल, पढ़ें खबर
View this post on Instagram