भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) जगत में हर समय सुर्खियों में रहनें वाली रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी काफी सक्रिय हैं. जिस पर वह आए दिन अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती रहतीं हैं. कोरोना संक्रमण के चलते रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) की बन कर तैयार फिल्में रिलीज में फंसी हुई हैं. वहीं वह फिल्मों में व्यस्तता के चलते वह काफी दिनों से किसी भोजपुरी म्यूजिक वीडियो में नजर नहीं आई थी.
ये भी पढ़ें- Bhojpuri फिल्म “गोरखपुरिया रंगबाज” में देखनें को मिलेगा माफियाओं का टकराव, पढ़ें खबर
लेकिन Unlock-2 में उन्होंने अपनें फैन्स के बीच एक धमाकेदार भोजपुरी वीडियो एल्बम से वापसी की है. इस भोजपुरी वीडियो एल्बम का नाम साड़ी पा के फोटो (Sadi Pa Ke Photo) है. जिसे पवन सिंह (Pawan Singh) और अंकिता सिंह (Ankita Singh) नें गाया है. इस वीडियो में रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan singh) के साथ रोमांस करती नजर आ रहीं हैं.
इस भोजपुरी वीडियो में रानी साड़ी में कहर ढा रहीं हैं. वहीं उनका लुक उनके फैन्स पर बिजलियां गिराता नजर आ रहा है. रानी एक सीन में पिंक (Pink) टी-शर्ट और टाईट जींस में खुबसूरत नजर आ रही हैं. इस भोजपुरी गानें में रानी को शादी के लिए देखने आए लड़के वालों के सामने जाने के लिए पहनी गई साड़ी का फोटो पवन सिंह को भेजे जाने पर आए रिएक्शन को भी बड़ी खूबसूरती से फिल्माया गया है. इस एल्बम में पवन सिंह (Pawan singh) और रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) की जोड़ी बहुत दिनों बाद एक साथ नजर आई है.
वीडियो एल्बम साड़ी पा के फोटो (Sadi Pa Ke Photo) के Lyricist हैं अरुण बिहारी (Arun Bihari) और संगीत दिया है भलार्ड जी नें. मिक्स एंड मास्टर की भूमिका निभाई है जगन्नाथ स्टूडियो आरा (Jagannath Studio Ara) ने व कास्टिंग दीपक सिंह (Deepak Singh) का है. कोरियोग्राफर (Choreographer) रवि पंडित (Ravi Pandit) हैं व निर्देशक नीरज सिंह (Niraj Singh) हैं. इस भोजपुरी Video Album की प्रोडक्शन टीम फ्यूचर विज एडवरटाइजिंग प्राइवेट लिमिटेड है जबकि डिजिटल की जिम्मेदारी (Future Wiz Advertising Pvt. Ltd.) नें निभाई है. इस गाने में मैनेजर रितु राज (Ritu Raj) हैं व डिजिटल पार्टनर म्यूजिक वाइड (Music Wide) है. कंपनी / लेबल म्यूजिक वाइड एलएलपी (Music Wide LLP) नें दिया है.
ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्मों की इस जोड़ी पर जान छिड़कते थे फैंस, दोनों को पति-पत्नी मानने लगे थे लोग