भोजपुरी एक्टर निरहुआ फंसे घरवाली और बाहरवाली के बीच,वीडियो हुआ वायरल

भोजपुरी की सुपरहिट एक्टर निरहुआ घरवाली और बाहरवाली के बीच जल्द ही दर्शकों के बीच फंसते नज़र आएंगे ,इनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर घरवाली और बाहरवाली के चक्कर में फंसे दिख रहे हैं.
पूरी कहानी ये है कि ये वीडियो कहीं और का नहीं कपिल शर्मा शो का है. दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh lal yadav Nirahua), यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और रानी चटर्जी (Rani chatterjee) ने हाल ही में ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में एंट्री की. इस दौरान उन्होंने जमकर मस्ती और डांस किया. अपने डांस के वीडियो और रील्स भी निरहुआ ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए. इसमें देखने के लिए मिला कि वो अनिल कपूर के गाने ‘घरवाली और बाहरवाली’ में आम्रपाली और रानी चटर्जी के साथ जमकर थिरक रहे थे. वीडियो में इसमें आम्रपाली ट्रेडिशनल अवतार में बालों में गजरा लगाए दिख रही हैं ,तो वहीँ रानी वेस्टर्न लुक में कयामत ढा रही हैं , एक्टर निरहुआ कैज़ुअल लुक में दिखाई दे रहे हैं . आइए नज़र डालें वीडियो पर

इस वीडियो में दिनेश आम्रपाली और रानी के साथ घरवाली और बाहरवाली गाने पर जबरदस्त ठुमके लगा रहे हैं. निरहुआ ने वीडियो को शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘भोजपुरी इंडस्ट्री की फेवरेट जोड़ी के साथ’.
वीडियो पर फैंस की काफी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं ,वहीं, एक्ट्रेस आम्रपाली का भी रिएक्शन देखने के लिए मिला. उन्होंने लिखा, ‘रानी जी, हमें जल्द से जल्द साथ में एक फिल्म करनी चाहिए.’ इस पर बिना देरी किए रानी ने निरहुआ और आम्रपाली को टैग करते हुए फौरन रिप्लाई किया कि ‘यस… दिनेश जी कब करना है बताया जाए.’

भोजपुरी की इस तिकड़ी को सोशल मीडिया पर फैंस काफी पसंद कर रहे हैं .आम्रपाली के लुक को लेकर एक यूजर ने लिखा, ‘आप इसमें विद्या बालन  के जैसे दिख रही हो.’

मनोज तिवारी के इस गाने का यूं बना मजाक

भोजपुरी सिनेमा के गायक और एक्टर मनोज का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे भोजपुरी का सुपरहिट सॉन्ग ‘रिंकिया के पापा’ गा रहे हैं. मनोज तिवारी दर्शकों को गाने से मनोरंजन कर रहे हैं तो वहीं भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट एक्ट्रेस रानी चटर्जी उनका गाना सुनकर जमकर ठहाके लगाती नजर आ रही हैं.

manoj tiwari and rani chatarjee

आपको बता दें भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी और पाखी हेगड़े इस वीडियो में नजर आ रही हैं. जब मनोज तिवारी भोजपुरी गाना गा रहे हैं,  तो दोनों ही एक्ट्रेस पीछे खड़ी हैं. मनोज तिवारी के गाना गाने के बाद दोनों ठहाका लगाकर हंसती हैं, और बहुत ही अनोखे ढंग के एक्सप्रेशंस देती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

 

रानी चटर्जी को भोजपुरी सिनेमा की क्वीन भी कहते हैं. ये यू टयूब चैनल भी चलाती हैं, और उस पर अपने डांस वीडियो डालती हैं. रानी चटर्जी के डांस वीडियो खूब मशहूर होते हैं. वैसे भी रानी चटर्जी को उनकी बेबाकी के लिए भी पहचाना जाता है. रानी चटर्जी वही कहती हैं, जो उन्हें सही लगता है. रानी चटर्जी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर खूब एक्टिव हैं, और वे सोशल मीडिया माध्यमों का फैन्स से कनेक्ट करने के लिए खूब इस्तेमाल करती हैं.

राखी सावंत ने इस भोजपुरी क्वीन संग लगाए ठुमके

सुभा क्रिएशन बैनर की फिल्‍म ‘रानी वेड्स राजा’ का भव्‍य म्‍यूजिक लौन्च मुंबई में  किया गया. इसका म्‍यूजिक मशूहर म्‍यूजिक कंपनी वेब लौन्च किया है. म्‍यूजिक लौन्च के दौरान चर्चित अदाकारा राखी सांवत भी मौजूद रहीं, जिनके साथ भोजपुरी की क्‍वीन रानी चटर्जी और रीतेश पांडेय ने जमकर ठुमके लगाए.

वे दोनों साथ में स्‍टेज पर खूब झूमे. बाद में राखी ने दर्शकों से फिल्‍म ‘रानी वेड्स राजा’ देखने की भी अपील की और रानी के गाए गाने को भी प्रमोट किया. राखी ने कहा कि रानी मेरी बेस्‍ट फ्रेंड हैं. इससे ज्‍यादा वे एक बेहतरीन कलाकार हैं. इनकी फिल्‍में देखकर मजा आता है. खास कर उनके डांस स्‍टेप और कुछ अदाएं मुझे पसंद आती हैं. रानी ने म्‍यूजिक लांच के दौरान रानी चटर्जी का एक गाना भी गाया और कहा कि सभी इस गाने को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें. मैं भी करूंगी. रानी के गाने को मिलियन आने चाहें.

भोजपुरी सिनेमा में यह पहली बार था, जब किसी फिल्‍म के म्‍यूजिक लांच का इनविटेशन डिजिटली तैयार किया गया. इस फिल्‍म की निर्माता वंदना गिरी हैं और प्रशांत कुमार गिरी ने इसे निर्देशित किया है.  फिल्‍म में रानी चटर्जी के अपोजिट रीतेश पांडेय हैं. इसके अलावा अनूप अरोड़ा, दीपक सिन्हा, संजय वर्मा, नंदिता दुबे, दीपक तिवारी, प्रदीप जैसवार, श्रद्धा यादव मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें