Rakul Preet और Jackky कर रहे शादी की वन मंथ एनिवर्सरी सेलिब्रेट, फोटोज की शेयर

बौलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी अपनी न्यू मैरिड लाइफ को लेकर खासा सुर्खियों में बनें हुए है. कपल की शादी को एक महीना पूरा हो चुका है और दोनों इस दिन को खास तरीके से सेलिब्रेट करते नजर आ रहे है. कपल ने अपनी वन मंथ एनिवर्सरी की फोटो फैंस के साथ शेयर की है. जिसे देख फैंस खुशी से पागल हो गए है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JACKKY BHAGNANI (@jackkybhagnani)


आपको बता दें कि रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की आज शादी को एक महीना हो गया है यानी आज उनकी वन मंथ एनिवर्सरी है. जी हां, और उन्होंने अपने इस खास दिन को बेहद ही खास अंदाज में सेलिब्रेट किया है. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है. जिसको काफी पसंद किया जा रहा है.

ऐसे में दोनों अपनी एक महीने की शादी की सालगिरह मना रहे हैं. कपल ने पिछले महीने 21 फरवरी, 2024 को गोवा में एक खूबसूरत समारोह में हमेशा के लिए एक दूसरा का हाथ थामा. दोनों की शादी में परिवार के खास सदस्यों के अलावा कुछ करीबी दोस्त भी शामिल हुए थे. हाल ही में रकुल ने अपने इंस्टाग्राम पर पति जैकी के साथ एक प्यारी सी फोटो शेयर की है, जो कि खूब वायरल हो रही है.

बता दें कि फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘और एक महीना हो गया है. टाइम भी बीत गया और जिंदगी भी! चांद हो या उसके भी पार, मैं तुम्हें यू ही प्यार करती रहूंगी. यूं ही जिंदगी भर डांस करते रहे. #onemonthanniversary @jackkybhagnani’. इस फोटो को खूब पसंद किया जा रहा है. साथ ही फैंस कमेंट्स कर दोनों की खूब तारीफें भी कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet)


रकुल के अलावा, जैकी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शादी की एक प्यारी सी वीडियो शेयर करते हुए एक प्यारा सा कैप्शन लिखा है, ‘उस पल से जब तुम गलियारे से नीचे आई, जब हमने मिस्टर और मिसेज बनने के लिए एक दूसरे का हाथ थामा था. उस दिन तक जब हमने मैचिंग हुडी पहनी थी. इनमें से हर एक पल मेरे दिल में एक खास जगह रखता है, जैसे हर दिन जागना और मेरा दिन शुरू होने से पहले सबसे पहले तुम्हें देखना, तुम्हारे साथ एक महीना एक सेकंड की तरह बीत गया. मुझे तुमसे प्यार है. एक महीने की सालगिरह मुबारक’.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें