जान्हवी कपूर ने किया खुलासा, ‘जब राजकुमार राव ने पी ली थी बीटाडीन की एक बोतल’

जान्हवी कपूर और राजकुमार राव की हाल में फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही रीलिज होने वाली है जिसमें दोनों स्टार्स एक साथ फिल्म में नजर आएंगे. दोनों स्टार्स ने इस दौरान खूब मस्ती भी की है जिसके किस्से वे प्रमोशन के दौरान सबको बता रहे है. हाल ही वे अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए दोनों द ग्रेट इंडियन कपिल शो में नजर आए. जहां उन्होने के मजेदार किस्सा सबको सुनाया.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RajKummar Rao (@rajkummar_rao)


आपको बता दें कि राजकुमार राव और जान्हवी कपूर पहले भी फिल्म में एक साथ काम कर चुके है. दोनों की कमेस्ट्री पर्दे पर भी और रीयल लाइफ में काफी मजेदार है. दोनों ने ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की फिल्म प्रमोशन के दौरान अपना एक किस्सा बताया कि जब राजकुमार राव ने बीटाडीन की आधी बोतल पी ली थी, क्योंकि जान्हवी ने उनसे कहा था कि इससे उनका गला ठीक हो जाएगा.

जान्हवी ने कहा कि राजकुमार लोगों पर बहुत आसानी से विश्वास कर लेते हैं. एक बार रूही के सेट पर, उनके गले में खराश थी और मैंने उनसे बताया कि बीटाडीन नाम की एक दवा है, जिससे आपके गले का दर्द ठीक हो जाएगा. सिर्फ इसलिए कि मैंने उनसे कहा ‘आपको इसे लेना चाहिए’. उन्होंने ये दवा ले लिया. लेकिन बीटाडीन से गरारा करना होता है, न कि इसे पिया जाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RajKummar Rao (@rajkummar_rao)


जान्हवी ने कहा, अगले दिन मैंने राजकुमार से पूछा, ‘तुम्हें कैसा लग रहा है?’ और उन्होंने कहा, ‘हां, ये पूरी तरह से ठीक हो गया है.’ मैंने उनसे पूछा कि उन्होंने कितनी बार गरारे किए और उन्होंने कहा, ‘नहीं नहीं मैंने आधी बोतल पी ली.’

​​​​​बता दें कि जान्हवी जल्द ही फिल्म ‘उलझ’ में नजर आएंगी. इसके अलावा वो फिल्म ‘देवरा: पार्ट वन’ में जूनियर NTR के साथ काम करती ही नजर आएंगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें