भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह इन दिनों सुर्खियों में चल रही है उनकी जल्द ही राहुल शर्मा के साथ डार्लिंग फिल्म आने वाली है जिसे लेकर वे इन दिनों चर्चा में है. अक्षरा सिंह एक ऐसी एक्ट्रेस है जो अपने नाम के दम पर फिल्म हिट करा सकती है मेकर्स उनपर पूरा भरोसा करके फिल्म की कास्टिंग करते है. अब अक्षरा का डार्लिंग फिल्म का नया गाना रिलीज हुआ है जिसमें वो राहुल शर्मा के साथ रोमांस करती दिख रही है.
View this post on Instagram
आपको बता दें, कि अक्षरा सिंह की फिल्म डार्लिंग का ट्रेलर पहले ही आ चुका है और मंगलवार को इसका गाना ‘सुनी ये बलम जी’ गाना रिलीज हुआ है इस गाने को स्वाति शर्मा और आयुष आनंद ने गाया है. जिस पर अक्षरा सिंह और राहुल शर्मा रोमांस करते दिख रहे है बता दें, राहुल शर्मा की य़े डेब्यू फिल्म है. जिसका गाना इन दिनों हिट चल रहा है.
View this post on Instagram
इस गाने में अक्षरा सिंह ने गोल्डन कलर की साड़ी पहनी हुई है. जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत लग रही है. गाने की वीडियो की शुरुआत में अक्षरा सिंह और राहुल शर्मा एक जगह पर खड़े हुए है. वहा पर गांव की महिलाएं कुछ गा रही है तो कुछ ढोलक बजा रही है. गाना सुनकर राहुल, अक्षरा के बारें में सोचने लगता है औऱ फिर एक्ट्रेस गोल्डन साड़ी में दिखाई देती है.दोनों म्यूजिक के धुन पर नाचने लगते है. बता दे, कि गाने के लिरिक्स प्रफुल्ल तिवारी ने लिखें है. जबकि इसका म्यूजिक रजनीश मिश्रा ने दिया है. वीडियो को यूट्यूब के वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस भोजपुरी चैनल पर रिलीज किया गया है.
फिल्म सभी सिनेमाघरों में 7 जुलाई को रिलीज होगी. यह एक एक्शन रोमांटिक फिल्म है जिसमें अक्षरा सिंह सिंगर बनीं है. वह असल जिंदगी में भी बहुच अच्छा गा लेती है. फिल्म को प्रदीप शर्मा ने प्रड्यूस किया है. राहुल शर्मा उन्ही के बेटे है जिनकी ये पहली फिल्म होगी.डार्लिंग फिल्म में राहुल ऐसा किरदार निभा रहे है जो प्यार में सारी हदें पार कर देता है. अक्षरा और राहुल के अलावा संजय महानंद, अमित शुक्ला, रोहित सिंह मटरू और सुजान सिहं ने अहम किरदार निभांए है.