‘नच बलिए 9’: ‘मस्त-मस्त’ गर्ल के साथ यूं नाचे ‘बाहुबली’

बौलीवुड हो या साउथ फिल्म जब भी किसी स्टार की नई फिल्म आती है तो प्रमोशन के लिए वो छोटे पर्दे का ही रुख करते है. कुछ ऐसा ही देखा गया ‘नच बलिए 9’ के सेट पर जब साउथ के बाहुबली और सुपर स्टार प्रभास अपनी आने वाली फिल्म ‘साहो’ के प्रमोशन के लिए यहां पहुंचे. यहां वो अपनी फिल्म की एक्ट्रेस और बौलीवुड स्टार श्रद्धा कपूर के साथ आए थे. ‘नच बलिए 9’ के सेट पर दोनों ने काफी धमाल मचाया. प्रभास ने इस खास मोके पर अपने डांस मूव्स से सभी का दिल जीता.

‘मस्त-मस्त गर्ल’ साथ थिरके प्रभास…

श्रद्धा कपूर के साथ ग्रैंड एंट्री के बाद प्रभास ने ‘मस्त मस्त गर्ल’ रवीना टंडन के साथ सलमान खान के सुपरहिट गाने जुम्मे की रात पर डांस कर शो में चार चांद लगा दिए. इस दौरान दोनों ने इस गाने के सबसे फेमस हुक स्टेप को भी किया. दोनों के डांस को देख कर औडियन्स भी झूमने लगी. प्रभास और रवीना के डांस वीडियों के साथ-साथ फोटोज भी काफी वायरल हो रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

Darling #Prabhas’s Dance Step 😍💘💃🙈🙈 On @beingsalmankhan Kick Movie Song💃💃😍 Darling @actorprabhas ❤ and@officialraveenatandon with @shraddhakapoor On the Sets Of #NachBaliye9 For promotions of The film #Saaho in #Mumbai . #Prabhas ❤ #ShraddhaKapoor #SaahoPramotions  #SaahoOnAugust30 #30AugWithSaaho  @actorprabhas . . . . @shraddhakapoor @officialsaahomovie @sujeethsign  #ShraddhaKapoor #Shraddha#Sandy_prabhas_bahubali  #Darling #DarlingPrabhas #Rebelstar#RebelstarPrabhas  #Prabhasraju #PrabhasDance #SalmanKhan#PrabhasInMumbai #AnushkaShetty #PoojaHegde #RebelstarPrabhas#Tollywood #Kollywood #Bollywood #Sandalwood#ActorPrabhas #InstaPrabhas #Pabsu#Prabhas_Raju #SaahoPrabhas #UVCreations

A post shared by hastal visthal (@lovly_prabhas) on

 

View this post on Instagram

 

Wow! @actorprabhas @officialraveenatandon #nachbaliye9 #Saaho @nachbaliyesuperfan

A post shared by Nach baliye 9 Superfan (@nachbaliyesuperfan) on

श्रद्धा कपूर ने भी दिखाया डांस का जलवा

कोरियोग्राफर और ‘नच बलिए 9’  शो के जज अहमद खान ने ही बौलीवुड के भाईजान सलमान खान को इस सुपरहिट गाने पर थिरकाया था. ऐसे में वो अपने इस गाने पर प्रभास का साथ देने के लिए श्रद्धा कपूर के साथ ये हुक स्टेप करते दिखे. इस दौरान प्रभास और श्रद्धा कपूर को यहां देख सभी लोग खुशी से झूम उठे. वहीं, दोनों ने रवीना टंडन के साथ जमकर फोटोज क्लिक करवाईं.

साहो के फिल्म फैंस एक्साइटेड

‘साहो’ का इंतजार सभी को है इस फिल्म में साउथ फिल्मों के सुपर स्टार प्रभास के साथ-साथ बौलीवुड से श्रद्धा कपूर, जैकी श्रौफ, नील नितिन मुकेश और चंकी पांडे जैसे स्टार्स शामिल है. बता दें ‘साहो’ एक तमिल फिल्म है जिसको हिन्दी में भी डब किया जाएगा. इस फिल्म की रिलीजिंग डेट 30 अगस्त है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें