लॉक अप स्टार पायल रोहतगी इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं, पायल रोहतगी और संग्राम सिंह हाल ही में अहमदाबाद एयरपोर्ट पर देखा गया था, पायल और संग्राम ने जमकर मीडिया के सामने पोज दिया था.
पायल रोहतगी और संग्राम सिंह साथ में क्यूट कपल लग रहे थें, वहीं पायल रोहतगी हाथ में लाल चूड़ा और मांग में सिंदूर नजर लगाए नजर आ रही हैं. पायल रोहतगी का यह नया अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
View this post on Instagram
वहीं इन दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे फैंस काफी ज्यादा लाइक और कमेंट दे रहे हैं. पायल और संग्राम एक दूसरे के साथ हाथ में डाले हाथ चल रहे थें, जिसे देखकर फैंस को काफी अच्छा लग रहा था.
वहीं लॉक अप वेबसीरीज के दौरान पायल को संग्राम सिंह ने शादी के लिए प्रपोज किया था, जिसके बाद से दोनों एक-दूसरे के करीब तो वह बिग बॉस से आ गए थें, इन दोनों की जोड़ी को फैंस ने भी खूब पसंद किया है.साथ में दोनों काफी ज्यादा प्यारे लगते हैं.
इन दोनों ने लंबे समय साथ में वक्त बिताने के बाद शादी किया है. संग्राम ने एक बार पायल की तारीफ करते हुए कहा था कि उन्होंने पायल जैसी स्ट्रांग गर्ल आज तक कहीं नहीं देखी है. उन्हें पायल को ही अपना जीवन साथी बनाना है. पायल संग्राम के इस बात से काफी ज्यादा खुश हुई थी. उसके बाद से पायल और संग्राम ने शादी करने का फैसला लिया.
गौरतलब है कि पायल रोहतगी कई बार समाजिक मुद्दे पर भी बोलती नजर आईं है, पायल को अक्सर लोगों के खिलाफ बोलते हुए देखा गया है. पायल हमेशा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं.