6 जून को ‘‘यशी फिल्मस’’ के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भोजपुरी अभिनेता व गायक पवन सिंह (Pawan Singh) द्वारा स्वबद्ध और उन्ही पर फिल्माया गया दूसरा इंटरनेशनल एल्बम ‘ये लड़की सही है’ (Ye Ladki Sahi Hai) वायरल होते ही हंगामा हो गया है. सूत्रों का दावा है कि महज चैबिस घंटे में ही इसे एक लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.
‘‘ये लड़की सही है’’ एल्बम के निर्माता अभय सिन्हा (Abhay Sinha) कहते हैं- ‘‘हमें पहले से यकीन था एल्बम ‘ये लड़की ही है’ ऐसा संगीत एल्बम है,जो कि भोजपुरी संगीत जगत में चार्ट बस्टर बनेगा. जो कि सच साबित हो गया है. पवन सिंह (Pawan Singh) एक बार फिर से अपनी आवाज और अभिनय से धमाल मचा रहे हैं. इसमें वह विभिन्न देशों की मॉडल के साथ नजर आ रहे हैं. हमने इस एल्बम की शूटिंग दुबई में की है, जिसमें हमने भव्यता का पूरा ख्याल रखा है.’’
ये भी पढ़ें- बंगाली लड़कियां मेहनती होती हैं – पूजा गांगुली
अभय सिन्हा ने आगे कहा- ‘‘भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में एल्बम ‘ये लड़की सही है’ दूसरा ऐसा एल्बम है, जिसकी शूटिंग विदेश में हुई है. इससे पहले हमने ही पवन सिंह को लेकर एल्बम ‘नंबर ब्लॉक चल रहा है’ की शूटिंग दुबई के मनोरम लोकेशन पर की थी. अब दूसरे एल्बम की शूटिंग भी दुबई में हुई है. हालांकि हमने गाने की शूटिंग लॉकडाउन (Lockdown) से पहले की थी, पर हमने अब इसे रिलीज किया है. ‘ये लड़की सही है’ का कॉन्सेप्ट भी नया और अनोखा है.’’
एल्बम ‘ये लड़की सही है’ के वीडियो निर्देशक कुमार सौरव सिन्हा, गीतकार आजाद सिंह, संगीतकार आजाद सिंह व सजन मिश्रा, कैमरामैन वासु, नृत्य निर्देशक संजय कोर्वे हैं.
ये भी पढ़ें- Lockdown में भी लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हुईं मोनालिसा की ये हॉट Photos