GHKKPM: ऐश्वर्या शर्मा ने शो को छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी, इस शो में आएंगी नजर

गुम है किसी के प्यार में शो को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है शो में जल्द ही पत्रलेखा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) शो को अलविदा कहने जा रही है जी हां, एश्वर्या शर्मा शो को छोड़ रही है ये खबर तो कई  दिनों से वायरल हो रही थी लेकिन अब जाकर शो को छोड़ने को कारण सामने आ गया है कि शो को अलविदा क्यो कह रही है. वही, अब खबर ये भी कि उन्हे हम खतरो के खिलाडी में देखा जाएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

आपको बता दें, कि ऐश्वर्या शर्मा  ने ‘गुम है किसी के प्यार में’ को छोड़ने के बाद एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने शो से ब्रेक लेने का असली कारण साझा किया. इस बारे में बात करते हुए ऐश्वर्या शर्मा ने कहा, “ढाई साल हो गए थे शो को करते-करते. लेकिन जब आप एक ही चीज बार-बार करते जाते हो तो उसकी बहुत ज्यादा आदत हो जाती है और आप उस चीज से बोर होने लगते हो. एक ही किरदार मैं कितने सालों तक निभाऊंगी. मैं दूसरी चीजों में हाथ आजमाना चाहत थी और पता करना चाहती थी कि मैं क्या-क्या कर सकती हूं. कितनी लायक हूं इन सभी चीजों के लिए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aishwarya Sharma (@aisharma812)

ऐश्वर्या शर्मा यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने इस सिलसिले में आगे कहा, “मैं सोचा कि चलो अब थोड़ा यहां से आगे बढ़ते हैं और कुछ नया आजमाते हैं. तो निकलने के बाद कुछ नया आया, यानी ‘खतरों के खिलाड़ 13’ तो अब चांस ले ही लेते हैं.” मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐश्वर्या शर्मा को ‘खतरों के खिलाड़ 13’ के लिए अच्छी खासी रकम मिल रही है.

खतरों की खिलाड़ी के कंटेस्टेंट

बता दें कि ऐश्वर्या शर्मा के अलावा अर्चना गौतम, शिव ठाकरे, अर्जित तनेजा, नायरा बनर्जी, अंजुम फकीह और रूही चतुर्वेद भी ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ का हिस्सा हैं.सभी कंटेस्टेंट कुछ ही दिनों में साउथ अफ्रीका के लिए उड़ान भरेंगे और वहां शूटिंग करेंगे. बताया जा रहा है कि शिव ठाकरे सीजन के हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट हैं.

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें