स्टार प्लस का सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) हिट शो इन दिनों सुर्खियो में है शो के मेकर्स द्वारा लाए जा रह है मोड़ की वजह से शो ऊचाईयां छू रहा है शो में लीड एक्ट्रेस अक्षरा उर्फ प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) और हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) की कमेस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है.फैंस इन्हे एक साथ देखने के लिए उत्सुक रहते है. बीते एपिसोड में अक्षरा भी अभिनव के साथ कसौली लौटने के लिए पैकिंग करती है, लेकिन अभी कहानी में एक जबरदस्त ट्विस्ट आना बाकी है, जिससे एक बार फिर सीरियल की कहानी पूरी तरह पलट जाएगी. आइए आपको बताते है कि अपकमिंग एपिसोड में क्या होने वाला है.
View this post on Instagram
आपको बता दें, कि टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के बीते एपिसोड में अबीर अभिमन्यु को फोन कर देता है और बताता है कि वह कसौली नहीं जाना चाहता. अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अभिमन्यु अभिनव से कहता है कि अगर बच्चा चाहता है तो आप रुक सकते हैं. हालांकि, अक्षरा सभी बातों को नजरअंदाज करके जाने का फैसला लेती है. वहीं, गोयनका हाउस में सब अक्षरा को रोकने की सोचते हैं लेकिन कोई ऐसा करता नहीं. ऐसे में अक्षरा अभिनव और अबीर के साथ घर से निकल जाती है. वहीं, कुछ समय बाद ही गोयनका हाउस में सुरेखा की एंट्री होती है.
सुरेखा की होगी एंट्री
सीरियल में अब सुरेखा की एंट्री भी हो गई, जिससे कहानी में जबरदस्त तड़का लगेगा. सुरेखा को गोयनका हाउस में देखकर सब खुश हो जाते हैं. इस दौरान उससे पूछा भी जाता है कि अखिल कहां पर है. तो वह साफ कहती है कि दोनों तो नहीं आ सकते थे और इसी वजह से मैं आ गई. सुरेखा सबसे पूछती है कि आरोही और अभिमन्यु की शादी पर अक्षरा का क्या रिएक्शन था. इस पर सब कहते हैं कि अक्षरा खुश है और अपने घर लौट गई है.
View this post on Instagram
सीरियल की कहानी में आगे देखने को मिलेगा कि अबीर की तबीयत खराब हो जाएगी. जब गाड़ी में बैठने के कुछ समय बाद ही अबीर बेहोश हो जाता है, जिसके बाद उसे बिरला अस्पताल ले जाया जाता है. इस दौरान अभिमन्यु भी वहां पहुंच जाता है लेकिन अक्षरा उसे अबीर का चेकअप करने से मना कर देती है. उसे डर है कि कहीं अभिमन्यु को अबीर की सच्चाई न पता चल जाए. हालांकि, अबीर का चेकअप करने वाला डॉक्टर अक्षरा से कहता है कि अबीर को कुछ समय यही रहना होगा.