इऩ दिनों आईपीएल फीवर सबके सर चढ़ कर बोल रहा है जहां लोगों की निगाहे सिर्फ मैच पर ही टिकी रहती है ऐसे में कई सेलिब्रिटी भी मैच देखे बिना नहीं रहते है अब मोहाली में हुए आईपीएल में कुछ अलग ही देखने को मिला. जी हां, आईपीएल मैच में चार-चांद लगाने पहुंचे नए कपल, परिणीति चौपड़ा औऱ राघव चढ्डा. दोनो की शादी की खबरों के बीच पहली बार एक साथ पब्लिकली स्पॉट किया गया है जहां लोगों ने मैच से ज्यादा भाभी जिंदाबाद के नारे लगाएं.
View this post on Instagram
आपको बता दें, कि बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineet Chopra) और राघव चड्ढा (Raghav Chadha) की शादी की खबरें इन दिनों हर किसी की जुवान पर हैं. परिणीति और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के डेटिंग रूमर्स पिछले कई महीनों से चल रहे हैं. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि राघव और परिणीति 13 मई को सगाई कर सकते हैं और अक्टूबर के महीने में ये दोनों सात फेरे लेंगे. हालांकि अभी तक ना तो राघव और ना ही परिणीति ने अपनी शादी की खबरों पर कोई चुप्पी तोड़ी है. अब इसी बीच बी-टाउन के इस नए कपल की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. इन फोटोज में राघव और परिणीति एक-साथ आईपीएल मैच देखते नजर आ रहे हैं.
आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की यह तस्वीरें मोहाली स्टेडियम की हैं. यह दोनों पंजाब किंग्स वर्सेज मुंबई इंडियन्स का मैच देखने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान दोनों ब्लैक कलर के आउटफिट में ट्वि्निंग भी करते नजर आए. जहां राघव चड्ढा ने ब्लैक कलर की शर्ट पहनी थी तो वहीं परिणीति चोपड़ा ब्लैक वनपीस में नजर आईं. आईपीएल के दौरान दर्शकों की निगाहें मैच की तरफ कम और परिणीति-राघव की ओर ज्यादा थीं. राघव और परिणीति की इन तस्वीरों पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Love in the air #ParineetiChopra #RaghavChadha spotted together at watching Punjab kings and Mumbai Indians Match in Mumbai pic.twitter.com/n1u8kLSs1m
— Bollywood View (@Bolly_News_10) May 4, 2023
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा जैसे ही आईपीएल मैच देखने के दौरान कैमरे में कैद हुए तो पूरा मोहाली स्टेडियम परिणीति भाभी जिंदाबाद के नारों से गूंज गया, जिसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि फैंस की आवाज सुनकर परिणीति शरमा रही हैं तो वहीं राघव भी ब्लश कर रहे हैं. बता दें कि राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा का रोका हो चुका है.एक इंटरव्यू में बताया गया था, “एक पारिवारिक कार्यक्रम के दौरान दोनों का रोका हुआ. वह दोनों बहुत खुश थे.अब इसी साल अक्टूबर के अंत में शादी होने की संभावना है. राघव और परिणिति को फिलहाल शादी की कोई जल्दी नहीं है. फिलहाल यह दोनों अपने वर्क कमिटमेंट्स में फंसे हैं, इस कारण वह अपनी सगाई से लेकर शादी की रस्मों वर्क कमिटमेंट्स के हिसाब से अच्छी तरह से प्लान करेंगे.