एम.टी.वी स्प्लिट्सविला फेम पारस छाबड़ा इस दिनों बिग बौस के घर में सबको खूब एंटरटेन कर रहे हैं. पारस एक एक्टर होने के साथ साथ एक बहतरीन मौडल भी हैं. देखते ही देखते पारस ने खुद की इतनी जबरदस्त फैन फौलोविंग हासिल कर ली है और इस फैन फौलोविंग का एकमात्र कारण है उनके लुक्स. पारस छाबड़ा मौडल होने की वजह से काफी ट्रेंडी हैं और अपने लुक्स के मामले में काफी पौपुलर भी. तो आज हम आपके दिखाएंगे पारस छाबड़ा के कुछ लक्स जिसे देख आप ट्राय करने पर मजबूर हो जाएंगे.
ब्लैक चैक लुक…
पारस छाबड़ा का ये लुक काफी ट्रेंडी है. चैक के ट्रेंड ने आज भी लोगों के दिलों में अपनी अलग ही जगह बनाई हुई है तो अगर आप भी हैं चैक पहनने के शौकीन तो जरूर ट्राय करें पारस छाबड़ा का ये ब्लैक चैक लुक. इस लुक में पारस ने व्हाइट राउंड नैक टी शर्ट के ऊपर ब्लैक चैक ब्लेजर और सेम डिजाइन का ही ट्राउसर पहना हुआ है.
ये भी पढ़ें- फेस्टिवल स्पेशल: हर तरह की पार्टीज के लिए परफेक्ट हैं मनीष पौल के ये लुक्स
कैसुअल लुक…
पारस छाबड़ा ने अपने इस कैसुअल लुक में ग्रीन कलर की टी शर्ट और साथ ही ब्लू ‘rugged’ जींस पहनी हुई है. पारस का ये लुक काफी कूल दिखाई दे रहे हैं तो अगर आप भी चाहता हैं सबसे कूल दिखना तो जरूर ट्राय करें ये लुक अपने कौलेज या इंस्टीट्यूट में और करें इस लुक से अपनी क्रश को इम्प्रेस.
ये भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन में ट्राय करें सिद्धार्थ मल्होत्रा के ये लुक्स
लाइनिंग शर्ट…
आजकल लाइनिंग शर्ट काफी ट्रेंड में है और इसी ट्रेड को फौलो करते हुए पारस छाबड़ा ने अपना एक लुक शेयर किया है जिसमें वे वाकई एक मौडल नजर आ रहे हैं. इस लुक में पारस ने यैल्लो और ब्लैक लाइनिंग वाली शर्ट और उसके साथ ब्लू ‘rugged’ जींस पहनी हुई है. आप भी पारस छाबड़ा का ये लुक ट्राय कर किसी को भी इम्प्रेस कर सकते हैं.
फंकी लुक…
आज के जमाने में हर कोई अपने कपड़ों से लेकर हेयरस्टाइल तक फंकी दिखना चाहता है. तो अगर आपको भी है फंकी दिखने का शौंक तो जरूर ट्राय करें पारस छाबड़ा का ये फंकी लुक. इस लुक में पारस ने व्हाइट प्लेन टी शर्ट के ऊपर ब्लैक एंड व्हाइट चैक जैकेट और सेम डिजाइन का जोगर पहना हुआ है. इस लुक में पारस काफी फंकी और कूल दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 55 की उम्र में भी कम नहीं हुआ गोविंदा का स्टाइल,
बता दें, पारस छाबड़ा इस दिनों बिग बौस सीजन 13 में दिखाई दे रहे हैं. पारस ने इंडस्ट्री में आने की शुरूआत 2012 में स्प्लिट्सविला सीजन 5 से की थी और पारस उस शो के विनर भी रहे थे. उसके बाद पारस ने बौलीवुड में फिल्म ‘मिडसमर मिडनाइट मुंबई’ से डेब्यू किया था. फिर उन्होने कई सीरियल्स में अपनी भूमिका निभाई.