सैक्स लाइफ का एक खूबसूरत हिस्सा है, जो आप को दिमागी और जिस्मानी तौर पर फिट रखता है. मर्द हो या औरत सब के लिए एक उम्र में सैक्स जरूरी हो जाता है. पर ज्यादातर मर्दों में देखा गया है कि एक उम्र के बाद उन्हें कई तरह की सैक्स समस्याओं को झेलना पढ़ता है, जबकि हर मर्द चाहता है कि उस की सैक्स लाइफ रोमांस से भरी हो. वजह, हार्मोनल के हिसाब से भी सैक्स की चाह बढ़ जाती है.
View this post on Instagram
जैसेजैसे उम्र बढ़ती है, वैसेवैसे कई तरह की टैंशन भी मर्दों को होने लगती हैं. उन पर बढ़ती उम्र के साथसाथ कई दूसरी जिम्मेदारियां भी आ जाती हैं, जिस की वजह से उन्हें कई तरह की सैक्स समस्याएं भी होने लगती हैं.
आज हम उन्हीं सैक्स समस्याओं के बारे में आप को जानकारी देंगे, जो मर्दों को बढ़ती उम्र के साथ परेशान करती हैं.
-
इरैक्शन, लेकिन सैक्स नहीं
जब किसी किसी मर्द की उम्र 20 साल से 45 साल तक होती, है तो वह आसानी से इरैक्शन (अंग में तनाव) के बाद सैक्स कर पाता है. लेकिन जब उम्र बढ़ती जाती है तो बहुत से मर्दों को एक ऐसी समस्या झेलनी पड़ती है, जिस में उन्हें इरैक्शन तो होता है लेकिन वे उस हालत में सही से सैक्स नहीं कर पाते हैं.
ऐसे मर्दों को सैक्स करते समय थोड़ीबहुत असुविधा झेलनी पड़ती है और ऐसे में उन्हें दर्द का भी सामना करना पड़ता है. ज्यादातर मामलों में ऐसा तब होता है जब वे ज्यादा टैंशन लेते हैं. जो मर्द डिप्रैशन में रहने लगता है, उसे भी इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
अगर आप की उम्र ज्यादा है और आप को ऐसी समस्या हो रही है, तो आप कोशिश करें कि आप कुछ ऐक्सरसाइज करें. पर अगर यह समस्या ज्यादा बढ़ जाती है, तो आप किसी डाक्टर से भी सलाह ले सकते हैं.
2. जल्दी डिस्चार्ज होना
बढ़ती उम्र के साथ बहुत से मर्दों को सैक्स संबंधित ऐसी समस्या होने लगती है, जिस में वे जल्दी पस्त होने लगते हैं. जब भी कोई मर्द सैक्स करता है और वह शुरुआत के 2 से 3 मिनट के अंदर ही अगर पस्त हो जाता है.
3. बारबार सैक्स करने का मन
जब मर्दों की उम्र 50 से 60 साल की हो जाती है, तो हो सकता है कि उन्हें बारबार सैक्स करने का मन करता है. ऐसा हर किसी मर्द के साथ नहीं होता, लेकिन बहुत से लोगों के साथ ऐसा हो जाता है कि वे बढ़ती उम्र के साथ सैक्स करना ज्यादा पसंद करते हैं.
अगर आप को बारबार सैक्स करने का मन करता है तो आप अपने पार्टनर से इस बारे में बातचीत कर सकते हैं और दोनों मिल कर फैसला ले सकते हैं कि आप को दिन में कब और कितनी बार सैक्स करना है.
4. प्राइवेट पार्ट में जलन
बढ़ती उम्र के साथ मर्दों में एक समस्या यह भी हो जाती है कि जब वे सैक्स संबंध बनाते हैं तो उस के बाद उन के अंग में जलन होने लग जाती है. ऐसा हर किसी के साथ तो नहीं होता है, लेकिन बहुत से लोगों को ऐसी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ज्यादातर मामलों में ऐसा तब होता है, जब सैक्स करते हुए लुब्रिकेशन की कमी पड़ जाती है. इस के लिए बाजार में आप को कई तरह के लुब्रिकेंट भी मिल जाएंगे.