कोरोना के चलते अब Lockdown 3.0 खत्म हो चुका है और अब भारत में Lockdown 4.0 चालू हो चुका है इसी बीच सोशल मीडिया पर सिनेमा जगत से जुड़ी कई एक्ट्रेस का घरों में डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा है.
बौलीवुड और टीवी एक्ट्रेस Lockdown के चलते अपने घरों में रहते हुए अलग अलग तरीकों से खुद को व्यस्त रखनें का प्रयास कर रहीं हैं जिससे वह अपनें आप को फिट रख पायें. इस लिस्ट में कई एक्ट्रेस का नाम शामिल हैं जो डांस के जरिये खुद को फिट रखनें का प्रयास कर रहीं हैं.
नुसरत भरुचा (Nusrat Bharucha)
इसमें जो पहला नाम है वह है नुसरत भरुचा (Nusrat Bharucha) का. उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह जमकर डांस करती नजर आ रहीं हैं. डांस वाले इस वीडियो पर उनके फैन्स के खूब रियक्शन मिल रहे है.
बीते दिनों नुसरत भरुचा (Nusrat Bharucha) नें सोशल मीडिया पर अपने कई बिकनी फोटोज और वीडियो शेयर कर सनसनी फैला दी थी. उनके इस बिकनी फोटोज और वीडियोज को लाखों बार देखा जा चुका है.
नुसरत अब तक कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने ‘जय संतोषी मां’ (Jai Santoshi Maa) के जरिये सिनेमा जगत में डेब्यू किया था. इसके बाद वह ‘कल किसने देखा’ (Kal Kisne Dekha), ‘लव सेक्स और धोखा’ (Love, Sex aur Dhokha), ‘प्यार का पंचनामा’ (Pyaar Ka Punchnama), ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ (Sonu Ke Titu Ki Sweety) जैसी फिल्मों में काम किया.
एली अवराम (Elli Avram)
स्वीडिश मूल की भारतीय बौलीवुड अभिनेत्री एली अवराम (Elli Avram) नें अपने इन्स्टाग्राम एकाउंट पर एक डांस वीडियो शेयर किया है जो कि जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह स्लो मोशन में डांस करती नजर आ रही हैं. उनके द्वारा किये गए डांस स्टेप्स और अदाओं को सोशल मीडिया पर जम कर तारीफ मिल रही है.
ये भी पढ़ें- Lockdown 3.0 में Richa Chadha नें बेली डांस कर बनाया फैन्स को दीवाना, देखें Video
एली एवराम (Elli Avram) नें फिल्म ‘मिकी वायरस’ (Mickey Virus) से बौलीवुड में डेब्यू किया था. एली रियलिटी शो बिग बौस सीजन 7 की प्रतिभागी भी रह चुकी हैं. वह एक्टर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के साथ “किस किसको प्यार करूं” (Kis Kisko Pyaar Karoon) में भी नजर आ चुकी हैं.
एरिका फर्नांडिस (Erica Jennifer Fernandes)
टीवी एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस (Erica Jennifer Fernandes) भी Lockdown के खूब मजा लेती नजर आ रहीं हैं. उन्होंने भी अपनें इन्स्टाग्राम एकाउंट पर डांस करते हुए का वीडियो शेयर किया है जिसमें वह टिक टौक (Tik Tok) पर लचीली कमर से बेली डांस करती नजर आ रही हैं. एरिका सीरियल ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ (Kuch Rang Pyaar Ke) में डा. सोनाक्षी बोस और कसौटी जिंदगी के (Kasautii Zindagi Kay) में प्रेरणा शर्मा रूप में यादगार किरदार के लिए जानी जाती हैं.
ये भी पढ़ें- Lockdown के बीच सलमान और जैकलीन का ‘Tere Bina’ सौंग हुआ रिलीज, देखें Video