बिग बॉस 16 में आ सकती हैं ये भोजपुरी सिंगर, जाने क्या है नाम

बिग बॉस 16 को लेकर कई सारी बातें हो रही हैं, जिसमें हर दिन नए- नए कंटेस्टेंट का  नाम बाहर आ रहा है. अब इस सीरियल में भोजपुरी  की सिंगर निशा सिंह का नाम बाहर आ रहा है, जो इस शो का हिस्सा बन सकती हैं. हालांकि ये अभी कंफर्म नहीं है.

भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रिय सिंगर निशा हैं, जिसे खूब पसंद किया जाता है, इस सिंगर का नाम कई सारे गानों के लिए जाना जाता है. रिपोर्ट की मानें तो निशा पांडे को शो का हिस्सा बनने के लिए अप्रोच किया गया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nisha Pandey (@nishapandey08)

निशा का नाम भोजपुरी के जाने माने सिंगरों में लिया जाता है, वह हमेशा से अपने गाने को लेकर लोगों के दिलों में छाई रहती हैं. निशा अपना गाना खुद सजेस्ट करके गाती हैं.

वहीं इस शो के मेकर्स को पूरा यकिन है कि वह शो में आकर जमकर तड़का लगाएंगी, हाल ही में मेकर्स के साथ उनकी मीटिंग भी हुई थी, जिसमें वह सब कुछ क्लीयर करती नजर आ रही थी.

जल्द ही वह बिहार से मुंबई आएंगी, अगर चीजें निशा पांडे के मुताबिक रहती हैं तो वह जरुर आएंगी इस शो में . निशा पांडे ने भोजपुरी फिल्म के लिए कई सारे गाने गाएं हैं, जैसे रजउ तहार हो जइब. कुछ दिनों पहले निशा पांडे ने गाया था यूपी के अखिलेश यादव के लिए कि जब उनका गाना लहरेगा. इसके अलावा अगर बात करें दर्शकों की तो उन्हें इस शो इंतजार है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें