बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता एक बार फिर अपने बयान से सुर्खियों में छाई हुई हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि मीटू खुलासे के बाद उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी.
बता दें कि तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिसके बाद से सारा मामला सामने आय़ा था. उस वक्त तनुश्री दत्ता ने कहा था कि अगर मुझे कुछ हुआ तो उसके जिम्मेदार नाना पाटेकर और उनके दोस्त बॉलीवुड माफिया जिम्मेदार होंगे.
View this post on Instagram
एक इंटरव्यू के दौरान तनुश्री दत्ता ने बताया कि जब वह उज्जैन में थी तब उन्हें एक बार मारने की कोशिश की गई थी. उनके कार ब्रेक के साथ छेड़छाड़ कि गई थी. उस वक्त उनका बहुत बुरा एक्सीडेंट हुआ था जिसमें उन्हें काफी चोट भी आई थी.
इन चोटो से उबरने के लिए उन्हें काफी समय लग गया था. इसके अलावा उन्होंने बताया कि उन्हें जहर देकर मारने की कोशिश की गई थी. एक नौकरानी थी जिसे लेकर मुझे मारने का प्लान किया गया था.
जबसे वह मेरे घर में आईं मैं धीरे-धीरे बीमार रहने लगी थी, मुझे संदेह है कि वह मेरे पानी में कुछ मिला रही थी. जिस वजह से मुझे परेशानी हो रही थी.
वह दौर मेरे जीवन के सबसे बुरे वक्त में से एक था, जब मुझे इन सभी परेशाननियों का सामना करा पड़ा लेकिन मैं हार नहीं मानी.