एकता कपूर का सुपर नैचुरल शो नागिन 6 की रेटिंग लगातार गिरती ही जा रही है. हाल ही में खबर आई थीं की इस शो को अब बंद कर दिया जाएगा. जिसके बाद से चैनल ने इस शो को एक और मौका दिया.
जैसे ही एकता कपूर को शो का एक्सटेंशन मिला उन्होंने शो को हिट बनाने का सोचा और अब शो में 20 साल का लीप आने वाला है. एकता कपूर ने शो को हिट बनाने का ठान ली हैं. लीप के बाद से तेजस्वी प्रकाश प्रथा की बेटी का किरदार निभाएंगी.इसी बीच एकता कपूर ने नागिन 6 के लोगों को शानदार तोहफा दे डाला है.
View this post on Instagram
एकता कपूर ने तेजस्वी का एक नया लुक दे दिया है. फैंस को तेजस्वी के नए लुक की झलक पसंद आ रही है. इस वीडियो में तेजस्वी प्रकाश एक नए लुक में नजर आ रही हैं.
तेजस्वी ने खुलासा किया कि उनके लिए ढ़ेर सारी ड्रेस भेज हैं एकता जिससे उनका परफेक्ट लुक दिख सके. एकता कपूर एकदम से एथनिक लग रही हैं. अपने नए लुक को परफेक्ट बनाने के लिए तेजस्वी ने नाक में नोज पिन पहना हुआ है. जिसमें वह बलां की खूबसूरत लग रही हैं. इसमें प्रतीक सहजपाल और तेजस्व प्रकाश एक साथ काम करने वाले हैं. इसी के साथ आपको ये भी बता दें कि प्रतीक और तेजस्वी बिग बॉस के घर में लड़ाई भी किए थें. जो काफी ज्यादा चर्चा में बा हुआ था.
नागिन 6 में लीप के बाद प्रथा की बेटी की एंट्री होने वाली है. प्रथा कि बेटी को अपने अतीत के बारे में पता चलेगा. देखते है कि इस बार कहानी में क्या ट्विस्ट आने वाला है.