एकता कपूर के सुपरहिट सुपरनैचुरल शो ‘नागिन 6’ (Naagin 6) में नागिन का इंतकाम शुरू हो चुका है. एपिसोड में प्रथा और आदिनागिन मिलकर अपने दुश्मनों का सामना कर रही हैं. प्रथा गुजराल परिवार की बहू बन चुकी है और परिवार में आते ही प्रथा ने इंतकाम लेना शुरू कर दिया है. इस इंतकाम में आदिनागिन (महक चहल ) प्रथा का साथ दे रही है.
View this post on Instagram
नागिन 6 में बीते एपिसोड की शुरूआत हाई वोल्टेज ड्रामे के साथ हुई. प्रथा लंबा घूंघट ओढ़कर शादी के मंडप में पहुंच जाती है. इसी बीच लाइट चली जाती है. ऋषभ और रितेश लाइट ठीक करने चले जाते हैं. लाइट ठीक करते हुए ऋषभ अपने भाई से माफी मांगता है. जिसके बाद दोनों साथ में ड्रिंक करते हैं. दूसरी तरफ प्रथा का हाल देखकर उर्वशी को उस पर शक होने लग जाता है. शादी की रस्मों के दौरान उर्वशी प्रथा का चेहरा देखने की कोशिश करती है.
शादी के मंडप में बेहोश हुआ दूल्हा
उर्वशी मांग में सिंदूर भरवाने के बहाने से प्रथा का घूंघट उठा देती है.लेकिन प्रथा अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करके खुद की पहचान बचा लेती है. इसी बीच दूसरे मंडप में दूल्हा बेहोश हो जाता है. उर्वशी को पता चलता है कि ऋषभ की जगह पर रितेश बैठा है. दूल्हे के बदलते ही घर में कोहराम मच जाता है.
ऋषभ और रितेश के बीच हुई लड़ाई
होश आते ही रितेश, ऋषभ पर भड़क जाता है. रितेश, ऋषभ से धोखा देने की वजह पूछता है. गुस्से में रितेश ऋषभ पर हाथ तक उठा देता है ,इसी बीच फैमिली वाले बीच में आ जाते हैं. रितेश, ऋषभ को शादी में जल रहे हवन कुंड की तरफ धक्का दे देता है. प्रथा, ऋषभ को अपने हाथ से रोक लेती है.