सनी लिओनी ने सोशल मीडिया पर दिखाए अपने जख्म

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी एक बार फिर से ओटीटी पर धमाकेदार वापसी करने जा रही हैं. सनी लियोनी की वेब सीरीज अनामिका 10 मार्च को रिलीज़ हो रही है.

View this post on Instagram

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)

 

‘अनामिका’ ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम की जाएगी.फिल्म रिलीज़ से पहले सनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर ‘अनामिका’ का जमकर प्रमोशन किया है.

हाल ही में एक्ट्रेस ने अनामिका की ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसे देखकर आपके रोंगटे ख़ड़े हो जाएंगे. एक्ट्रेस लगातार अपने इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसी फोटोज़ शेयर कर रही हैं जिनमें उनके शरीर और चेहरे पर जख्मों के निशान दिख रहे हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)

एक फोटो में सनी हॉस्पिटल के बेड पर लेटी हुई हैं और उनके चेहरे से लेकर पीठ तक पर चोट के निशान नज़र आ रहे हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)

सनी लियोनी की ‘अनामिका’ वेब सीरीज के 8 एपिसोड स्ट्रीम किए जाने हैं, जिसमें उनके साथ समीर सोनी , सोनाली सहगल , राहुल देव , शहज़ाद शेख और अयाज़ खान जैसे स्टार्स लीड रोल में नजर आएंगे.

Web Series Review – ‘द मिसिंग स्टोन’

रेटिंगः डेढ़ स्टार

निर्माताः श्वेता शिंदे व संजय खंबे

निर्देशक : विशाल भूरिया व आलोक नायक

कलाकारः वरूण सोबती, बिदिता बाग, राशी मल, साकिब अयूब, विट्ठल काले व पल्लवी पाटिल

अवधि : लगभग दो घंटे, पांच एपीसोड

ओटीटी प्लेटफार्म : एमएक्स प्लेअर्स

विशाल भूरिया और आलोक नायक एक रहस्य व रोमांचक वेब सीरीज ‘‘द मिसिंग स्टोन’’लेकर आए हैं.

कहानीः

साहिर(वरूण सोबती) और ध्वनि(बिदिता बाग) सफल वैवाहिक जिंदगी जी रहे हैं. पर ‘मिसकरेज’/ गर्भपात होने के बाद साहिर व ध्वनि के बीच दूरियां बढ़ सी जाती हैं, पर साहिर की दिलचस्पी ध्वनि की छोटी बहन पायल (राशी मल ) में बढ़ जाती है. यूं तो पायल का रोमांस रायन(साकिब अयूब) के साथ भी चल रहा है. ध्वनि के हर जन्मदिन पर उसकी बहन पायल सरप्राइज देती रहती है. इस बार ध्वनि के जन्मदिन से एक सप्ताह पहले ही पायल व रायन लोनावाला के फार्म हाउस गए थे. रायन ने ही खबर दी कि पायल से उसका रिश्ता टूट गया और वह वापस अपने घर आ गया है. जबकि पायल ने फोन करके ध्वनि को बताया कि वह गोवा जा रही है. मगर कुछ देर बाद पायल घबड़ायी हुई ध्वनि को वीडियो फोन करती है. मगर फोन कट जाता है. ध्वनि इस संबंध में साहिर से बात करती है. उसके बाद अपना जन्म दिन मनाने के ध्वनि, साहिर के साथ लोनावाला के फार्म हाउस पहुंचते हैं, मगर वहां पायल नही पहुंचती और न ही पायल का कोई फोन आता है. अब ध्वनि व साहिर, पायल को लेकर चिंतित होते हैं. दोनों का शक फार्म हाउस के केअर टेकर सोमनाथ (विट्ठल काले) पर जाता है. साहिर की गैर मौजूदगी में ध्वनि, सोमनाथ की पत्नी हेमा (पल्लवी पाटिल ) से बातचीत करती है और उसे इस बात का अहसास हो जाता है कि पायल जिंदा नहीं है. उसके बाद वह रायन को फोन करके फार्म हाउस पर बुलाती है. फिर सच सामने आता है.

ये भी पढ़ें- सैंडविच फार एवर

लेखन व निर्देशनः

एक बहुत ही पुरानी व घिसी पिटी कहानी है. इस तरह की कहानी पर कई तरह हौरर फिल्में भी बन चुकी हैं. पटकथा बहुत ही सतही स्तर की है. लौक डाउन के माहौल में इसे फिल्माया गया है, पर आकर्षित नहीं करती है.

अभिनयः

वरूण सोबती, बिदिता बाग व विट्ठल काले के अलावा किसी का भी अभिनय प्रभावित नही करता.

ये भी पढ़ें- एक्स मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर का हौट अंदाज देखकर फैंस हुए दीवाने

Bhojpuri क्वीन रानी चटर्जी ने इस वेब सीरीज में निभाया बोल्ड किरदार, देखें Hot Photos

जैसा कि हम सब जानते हैं कि कोरोना वायरस (Corona Virus) के चलते पूरे भारत में लौकडाउन (Lockdown) चल रहा है और हर कोई अपने-अपने घरों में कैद है. ऐसे में हर कोई अपने एंटरटेन्मेंट (Entertainment) के लिए अलग अलग तरीके ढूंढ रहा है. इसी के चलते नई नई वेब सीरीज (Web Series) और मूवीज (Movies) भी ओ.टी.टी प्लेटफोर्मस (OTT Platforms) जैसे कि नेट्फ्लिक्स (Netflix), अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video), एम एक्स प्लेयर (MX Player) आदी. पर रिलीज की जा रही हैं जो कि दर्शकों के एंटरटेन्मेंट का पूरा पूरा खयाल रख रही हैं.

ये भी पढ़ें- बोल्ड साड़ी लुक में कहर बरसा रही हैं Bhojpuri एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, देखें Photos

mastram

ऐसे में एम एक्स प्लेयर (MX Player) पर 30 अप्रैल को रिलीज हुई वेब सीरीज ‘मस्तराम’ (Mastram) सोशल मीडिया पर तहल्का मचा रही है. इस वेब सीरीज में एडल्ट कहानियां है जो कि दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही है. इस वेब सीरीज का इतना चर्चा में रहने का कारण एक ये भी है कि इसमें भोजपुरी सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने जमकर अपना बोल्ड किरदार दिखाया है.

mastram-1

आपको बता दें कि रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) भोजपुरी इंडस्ट्री की पौपुलर एक्ट्रेसेस में से एक है और रानी ने अब तक काफी सारी भोजपुरी फिल्में कर अपनी कमाल की फैल फौलोविंग (Fan Following) हासिल की है. ऐसे में रानी चटर्जी के फैंस को वेब सीरीज मस्तराम जरूर देखनी चाहिए क्योंकि ना सिर्फ इसमें रानी ने अपनी बहतरीन अदाकारी दिखाई है बल्कि उन्होनें इस वेब सीरीज में दर्शकों के एंटरटेन्मेंट के लिए खूब सारे बोल्ड सीन्स भी दिए हैं.

ये भी पढ़ें- इस Bhojpuri एक्ट्रेस को है दुल्हन बनने का शौंक, शेयर की ऐसी Photos

mastram-2

इस वेब सीरीज में रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) के हौट अंदाज को देख उनके फैंस तो जैसे दीवाने से हो गए हैं. वैसे तो रानी इससे पहले भी भोजपुरी फिल्मों में अपनी हौट अदाएं दिखा कर लोगों को मदहोश कर चुकी हैं लेकिन इस वेब सीरीज (Web Series) को देख ऐसा लग रहा है कि इस बार तो उनके चाहने वालों के पसीने छूटने वाले हैं.

rani-chatterjee-hot

रानी चटर्जी ने इस वेब सीरीज में कितना बोल्ड और हौट रिरदार निभाया है इसका अंदाजा तो आप सब इन फोटोज को देख लगा ही सकते हैं. रानी के फैंस के लिए एक और बड़ी खुशखबरी है कि वे सब इस वेब सीरीज को एम एक्स प्लेयर (MX Player) पर बिना किसी शुल्क के यानी कि बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Lockdown में Bhojpuri एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का नया Sad Song हुआ रिलीज, देखें Video

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें