मुलायम सिंह यादव के जीवन संघर्षों पर बनी बायोपिक फिल्म का टीजर हुआ रिलीज

भारत के रक्षामंत्री रह चुके और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी निभा चुके समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह के जीवन संघर्षों से जुड़े बायोपिक फिल्म मै मुलायम सिंह यादव ( Main Mulayam Singh Yadav) का टीजर रिलीज कर दिया गया है. यह टीजर भी मै मुलायम सिंह यादव ( Main Mulayam Singh Yadav) नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. एक साधारण परिवार से निकल कर देश के सियासत में मुलायम सिंह नें अपनी अलग ही पहचान बनाई. उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में तीन कार्यकाल की जिम्मेदारी संभाली. उन्होंने अपने शुरूआती दिनों में एक शिक्षक के रूप में शिक्षण का कार्य भी किया.

रिलीज किये गए टीजर के कैप्सन में लिखा गया है “पेश है मुलायम सिंह यादव का आधिकारिक टीज़र,यह एक किसान पुत्र की प्रेरक कहानी है जो राज्य का सर्वोच्च नेता बन गया”.टीजर में अखाड़े में मुलायम सिंह को पहलवानी करते हुए दिखाया गया है. इसके पीछे यह माना जा रहा है की मुलायम सिंह यादव नें अपने कैरियर की शुरुआत पहलवानी से ही की थी इस लिए फिल्म में इस सीन्स को शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें- Lockdown के समय पूरी फिल्म इंडस्ट्री आई एक साथ, शौर्ट फिल्म बना कर किया Motivate

यह हैं स्टारकास्ट

फिल्म में जिन एक्टर्स नें काम किया है उसमें एमीथ सेठी, मिमोह चक्रवर्ती, गोविंद नामदेव, मुकेश तिवारी, सुप्रिया कार्णिक, सयाजी शिंदे, सना अमीन शेख, प्रेरणा सेठी मंडल, ज़रीना साहब, अनुपम श्याम, चितरालि दास, राजकुमार कनौजिया, किरण झाँजिआंगी बेलावाड़ी, योगेश कोली नें मुख्य भूमिका निभाई है.

फिल्म के निर्माण में इनकी रही है भूमिका

फिल्म का निर्देशक सुवेंदु राज घोष और निर्माता मीना सेठी मंडल हैं. फिल्म के स्क्रिप्ट राइटिंग की जिम्मेदारी निभाई है राशिद इकबाल छायांकन किया योगेश एम कोली नें. संपादन राज सिंह सिद्धू का है तो संगीतकार तोशी और शारिब फिल्म के कला निर्देशक योगेश मचिन्द्र इंगले और फाइट मास्टर महमूद खान नें निभाई है. इफ फिल्म का निर्माण एमएस फिल्म्स एंड प्रोडक्शंस के बैनर तले हुआ है.
माना जा रहा है की मुलायम सिंह यादव के जीवन पर बनी इस फिल्म में उनके राजनैतिक उतार चढ़ाव के साथ ही पारिवारिक संबंधों पर भी फिल्माया गया है. फिलहाल फिल्म के रिलीजिंग का कोई डेट घोषित नहीं किया गया है इसके पीछे कोरोना के कारण उपजी अनिश्चितता भी है.

ये भी पढ़ें- Coronavirus: लोगों को इंस्पायर करने के लिए अक्षय कुमार ने बनाया ये VIDEO, मिला बॉलीवुड का साथ

टीज़र का लिंक-

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें