भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे पौपुलर और हौट एक्ट्रेस मोनालिसा अपनी लाजवाब एंक्टिग और डांस के कारण सभी के दिलों पर राज करती है. एक्स बिग बौस कंटेस्टेंट के रुप में भी मोनालिसा काफी पौपुलर है. इस पौपुलेरिटी के चलते ही वो समय समय पर वो अपने फैंस के लिए फोटोज शेयर करती रहती हैं. मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है.
इसी के चलते मोनालिसा ने हाल ही में अपनी कुछ फोटोज शेयर की है जो काफी वायरल हो रही है.मौनसून स्पेशल इस फोटोशूट में वो काफी अच्छी लग रही है. गार्डन में मोनालिसा की ये हंसती मुस्कुराती फोटोज सोशल मीडिया में तेहलका मचा रही है. फैंस इस फोटोज को काफी पसंद कर रहे हैं.
येलो वन पीस बिखेरे रंग
येलो वन पीस ड्रेस में वो काफी क्यूट के साथ साथ अपनी हौटनेस का तड़का लगा रही हैं. उनकी सभी फोटोज में वो डिफ्रेंट पोज में नजर आ रही है. अब तक इन फोटोज को 74 हजार लोगों ने लाइक कर चुका हैं और ये आकड़ा बढ़ता जा रहा हैं.
बता दे की इस समय मोनालिसा टीवी पर डायन के रोल में नजर आ रही हैं. उनका ये किरदार उनके चाहने वालों को बहुत पसंद आ रहा हैं. इस शो में उनका रोल मोहाना का है. इस रोल के चलते उनके घर घर में पहचान मिल गई हैं. यू तो वो भोजपुरी की सुपर स्टार है पर छोटे परदे से मिली ये पहचान कही उनको जल्द ही बौलीवुड में एंट्री ना दिला दे.