Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: देवयानी ने छोड़ा शो, सामने आई यह वजह

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ इन दिनों नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. जिससे दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो रहा है. इसी बीच खबर यह आ रही है कि देवयानी के किरदार में नजर आने वाली मिताली नाग ने शो छोड़ दिया है. आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला.

शो में मिताली नाथ, नील भट्ट यानी विराट की बहन का रोल प्ले कर रही थीं. खबरों के अनुसार मिताली नाग अपने ट्रैक से खुश नहीं थीं. रिपोर्ट के मुताबिक उनकी डेट्स को सही तरह से यूज नहीं किया जा रहा था. एक्ट्रेस ने बहुत मुश्किल से जून और जुलाई में एक हफ्ते के लिए शूट किया था.

ये भी पढ़ें- GHKKPM: पाखी करेगी आत्महत्या की कोशिश तो क्या करेगा विराट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mitaali Nag (@mitaalinag)

 

बताया जा रहा है कि वह अपने ट्रैक को लेकर शो की क्रिएटिव टीम से भी बात कर रही थीं लेकिन उन्हें रिस्पॉन्स नहीं मिला.

मिली जानकारी के अनुसार, देवयानी को लगा कि शो में उनके किरदार की अहमियत खत्म हो गई है. इसलिए डेट्स फाइनल न होने और ट्रैक पर भी असमंजस बने रहने पर मिताली नाग ने शो छोड़ने का फैसला लिया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mitaali Nag (@mitaalinag)

 

देवयानी ने ‘गुम है किसी के प्‍यार में’ से पहले भी विराट यानी नील भट्ट के साथ काम किया हैं. जी हां, ये दोनों ‘मर्द का नया स्‍वरूप में’ भी साथ नजर आए थे. मिताली नाग ने करियर की शुरुआत टीवी शो ‘अफसर बिटिया’ से की थी.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: वनराज और काव्या के बीच होगी लड़ाई, फूड क्रिटिक कहेगी ‘इरिटेटिंग’!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mitaali Nag (@mitaalinag)

 

‘गुम है किसी के प्यार में’ में लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जा रहा है कि सई को चोट पहुंचने की वजह से चौहान परिवार दुखी है. तो उधर सई घर वापस नहीं जाना चाहती है. तो वहीं पुलकित उसे अपने घर चलने के लिए कहता है. इसी बीच निनाद बताता है कि सई के कमरे में आजिंक्य पाखी की वजह से गया था. क्योंकि पाखी ने ही उसे मजबूर किया था. शो मे ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या निनाद के किरदार में बदलाव आने वाला है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें