लाइमलाइट से कोसो दूर हो चुकी एक्ट्रेस मिनिषा लांबा काफी समय बाद सोशल मीडिया में तहलका मचाने आ गई है. मिनिषा ने हाल ही में अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसमें वो काफी अलग अंदाज में नजर आ रही है. इन फोटोज में मिनिषा ने येलो कलर की बिकिनी पहनी है जिसमें वो काफी बौल्ड नजर आ रही है. जैसे ही मिनिषा ने इन फोटोज को शेयर की वैसे ही फैंस ने कमेंट की बरसात करना शुरु कर दी. इन फोटोज को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है.
मिनिषा की बिकिनी सेल्फी
मिनिषा एक फोटो में पीले रंग की बिकिनी में सेल्फी लेती नजर आई. इसके बाद मिनिषा ने इसी येलो बिकिनी के साथ चश्मा लगातार स्वीमिंग पूल की ओर रुख किया. इस दौरान उन्होंने अपनी एक और सेल्फी खींची.
View this post on Instagram
काफी समय से नही है लाइमलाइट में
मिनिषा काफी लम्बे समय से लाइमलाइट से दूर हैं. मिनिषा ने अपने कैरियर की शुरूआत साल 2005 में आई फिल्म ‘यहां’ से की थी जिसमें जिम्मी शेरगिल के साथ उनकी कैमिस्ट्री को काफी पसंद किया था. इसके बाद ‘रौकी’ ’10 कहानियां’ ‘किडनेप’ ‘वेल डन आप्पा’ ‘भेजा फाई’ ‘जिला गाजियाबाद’ ‘ब्लैक करेंसी’ और आखिरी बार ‘भूमी’ मे देखा गया था. मिनिषा बौलीवुड की उन चुनिंदा एक्ट्रेसेस में से एक है जिन्होंने बड़े पर्दे के बाद छोटे पर्दे पर भी हाथ आजमाया. मिनिषा ने ‘छूना है आसमान’ ‘बिगबौस 8’ ‘कौमेडी नाईट्स बचाओं’ और ‘तेनाली रामा’ जैसे सीरियल्स में भी काम किया.
सेल्फी की है शौकीन
मिनिषा को सेल्फी लेना काफी पसंद है. जब भी वो स्वीमिंग पूल में जाती है. तो फोन ले जाना बिल्कुल भी नहीं भूलती है मिनिषा को जब तक अपनी अच्छी सेल्फी नहीं मिल जाती है, वह सेल्फी खींचती ही रहती है. इस बाद का सबूत है उनका इंस्टाग्राम अकाउंट जिसमें उनकी फोटोज देख किसी की भी दिल की धड़कन बड़ सकती हैं.
View this post on Instagram
काले रंग की बिकिनी में भी आ चुकी है नजर
मिनिषा कुछ दिन पहले भी काले रंग की मोनोकिनी में अपने नैनों के बाण चलाती हुई नजर आ चुकी है. समुंदर से मिनिषा को कुछ खास लगाव है. तभी तो समुंदर में जाते ही वह बच्ची बनकर खेलने लगी. मिनिषा ने समुंदर के बीचों बीच ही अपने बाल संवारे. उनकी इन फोटोज को भी फैंस ने काफी पसंद किया था.