Bollywood में सनी लियोन (Sunny Leone) के बाद फिर से एक नई पोर्न स्टार का डेब्यू होने जा रहा है और यह नाम है अमेरिकी पोर्न स्टार मिया मालकोवा (Mia Malkova) का. वह फिल्म निर्माता रामगोपाल वर्मा (Ramgopal Varma) की आने वाली फिल्म ‘क्लाइमैक्स (Climax)’ के जरिये बौलीवुड में डेब्यू कर रहीं हैं. रामगोपाल वर्मा (Ramgopal Varma) नें अपने सोशल मीडिया एकाउंट के जरिये अपनी आने वाली फिल्म ‘क्लाइमैक्स (Climax)’ के टीजर का लिंक और पोस्टर शेयर करते हुए यह जानकारी दी है.
उन्होंने अपने औफिसियल यूट्यूब चैनल पर फिल्म का टीजर रिलीज किया है और उसे शेयर करते हुए लिखा है की, “ये एक डरावनी एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका बैकड्रौप एक रेगिस्तान है.” उन्होंने इस फिल्म के ट्रेलर के रिलीज की भी घोषणा कर दी है जिसे 18 मई की सुबह 9:30 बजे रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म को आरएसआर प्रोडक्शन नें प्रोड्यूस किया है.
ये भी पढ़ें- Lockdown के चलते इन एक्ट्रेसेस ने डांस कर फैन्स को किया एंटरटेन, देखें Video
IT WAS HOT IN THE DESERT😰 and @MiaMalkova made it HOTTER 😡 but we COOLED with her action in the thriller film CLIMAX https://t.co/QsgwbRNjAs
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) May 14, 2020
इस फिल्म का टीजर दर्शकों की धड़कन बढ़ाने वाला हैं क्योंकि टीजर में मिया मालकोवा (Mia Malkova) बहुत ही सेक्सी और हौट अवतार में नजर आ रहीं हैं. इस टीजर में रेगिस्तान का बैकग्राउंड और डरावना सीन दर्शकों को और भी अपनी तरफ खींचनें में कामयाब रहेगा इसका अंदाजा इसी से लगाया जा रहा की इस फिल्म के टीजर को रिलीज किये जाने के बाद महज दो दिनों में 1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
रामगोपाल वर्मा के साथ पहले भी काम कर चुकी हैं मिया मालकोवा
इस फिल्म के मुख्य भूमिका में नजर आनें वाली अमेरिकी अडल्ट स्टार मिया मालकोवा साल 2018 में रामगोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी एक डौक्यूमेंट्री अडल्ट फिल्म ‘गॉड, सेक्स एंड ट्रुथ’ (God, Sex and Truth) में भी बतौर लीड काम किया था. रामगोपाल वर्मा नें सोशल मिडिया पर अपनी फिल्म ‘क्लाइमेक्स’ का ‘क्लाइमेक्स’ समझाते हुए की भी तस्वीरें साझा की हैं.
चर्चा में बनें रहनें की है आदत
रामगोपाल वर्मा बौलीवुड के उन लोगों में शुमार हैं जो अपने बयान और फिल्मों के चलते हमेशा सुर्खियों में रहतें हैं. उन्होंने बीते माह एक ट्वीट कर यह लिखा था की “उन्हें कोरोना वायरस हो गया है” फिर उन्होंने दूसरा ट्वीट किया और बताया की “यह अप्रैल फूल मजाक है” इस ट्विट पर वह खूब ट्रोल हुए थे.
रामगोपाल वर्मा नें कई हिट फिल्मों का निर्माण भी किया है जिसमें ‘सत्या’ (Satya), ‘भूत’ (Bhoot), ‘सरकार’ (Sarkar), ‘कंपनी’ (Company) जैसी यादगार फिल्में शामिल हैं.