व्हाइट गाउन पहन Met Gala पहुंची आलिया भट्ट, एक लाख मोतियों से बना है गाउन

इन दिनों मेट गला साल 2023 चर्चा में बना हुआ जहां बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड की हस्तियां नजर आ रही है ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी मेट गला में एंट्री ली, जहां उन्होने मीडिया की लाइमलाइट चुर ली. जी हां, आलिया मेट गला में व्हाइट गाउन के साथ नजर आई. जहां वह बिलकुल राजकुमारी की तरह लग रही थी. अब ये तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

आपको बता दे, कि बॉलीवुड में आलिया भट्ट ऐसी एक्ट्रेस जो अपनी एक्टिंग के लिए तो जानी जाती है साथ ही अपनी ड्रेसिंग सेंस के लिए बेहद फेमस है. ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने मेट गला में जो ड्रेस पहनी थी उसकी फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की जहां उन्होंने अपनी ड्रेस के बारे में भी बताया है. पोस्ट के साथ आलिया ने लिखा है कि ‘मैं हमेशा फेमस शैनल ब्रेंड पर मोहित रही हूं मेरा लुक आज सुपरमॉडल क्लाउडिया शिफर के 1992 के चैनल ब्राइडल लुक से प्रेरित था. मैं कुछ ऐसा करना लाख से इस गाउन में कढाई की जिसे फेमस डिजाइनर प्रबल गुरुंग ने बनाई है. मुझे अपने पहले मेट के लिए आपको पहनकर बहुत गर्व हो रहा है’  उन्होंने आगे लिखा कि एक लड़की के पास कभी भी बहुत सारे मोती नहीं होते है और लुक को पूरा करने के लिए सही एक्ससेरीज है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

आलिया भट्ट के लुक की बात करें तो, उन्होंने एक लाख मोतियों से जड़ा हुआ गाउन कैरी किया है जिसका डिप नेक ड्रेस को एक अच्छा लुक दे रहा है. वही, मेकअप की बात करें तो एक्ट्रेस ने मिनिमल मेकअप के साथ न्यूड लिपस्टिक लगाई है. इसके साथ ही खूबसूरत हेयर स्टाइल के लिए एक्ससेरीज में पर्ल इयरिंग कैरी किए है. आलिया का ये लुक बेहद ही खूबसूरत नजर आ रहा है.बता दें, कि आलिया को खूबसूरत लुक देने का काम अनाइता श्रोफ अदजानिया ने किया है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें