टीवी का विवादित शो बिग बॉस 15 को शुरू हुए तीन हफ्ते से भी ज्यादा समय हो गया है. ऐसे में शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है. राजीव अदातिया शो के पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बने हैं. राजीव आते ही बिग बॉस हाउस में एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़का लगा रहे हैं.
राजीव ने आते ही रिश्ते में फूट डालना शुरू कर दिया है. शमिता-विशाल, माइशा-ईशान के बीच दरार पड़ती हुई दिखाई दे रही है. उन्होंने सबसे पहले एंट्री लेते ही शमिता और विशाल के रिश्ते में फूट डालने की कोशिश की. उन्होंने शमिता को कहा कि वह विशाल से दूर रहे.
ये भी पढ़ें- अनुज कहेगा अपने दिल की बात, क्या अनुपमा करेगी दूसरी शादी?
View this post on Instagram
तो दूसरी तरफ राजीव ने बिग बॉस हाउस के लव बड्स माइशा और ईशान में भी फूट फूट डालने की कोशिश की. राजीव ने ईशान से कहा कि तीन दिन में किसी से प्यार नहीं होता है. उन्होंने ईशान से ये भी कहा कि वह गेम में क्या कर रहा है, केवल माइशा के पीछे भाग रहा है. ऐसे में माइशा और इशान के बीच लड़ाई हुई.
View this post on Instagram
तो दूसरी तरफ शो में नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सिम्बा नागपाल, विशाल कोटियन और अकासा सिंह घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं.
ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई को दूसरे शख्स से प्यार करने की इजाजत देगा विराट, सामने आया प्रोमो
View this post on Instagram