किसी भी मैरिड व्यक्ति से प्रेम करना और उसे लेकर अपने फ्यूचर के बारे में सोचना आपको परेशानी में डाल सकता है. रिसर्च के अनुसार, शादीशुदा व्यक्ति से संबंध रखने में आपको कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. तो आइए जानते हैं, क्यों कहा जाता है कि मैरिड व्यक्ति से भूलकर भी दिल नहीं लगाना चाहिए.
किसी ने सच कहा है, ‘प्यार सोच समझकर नहीं किया जाता, ये तो बस हो जाता है. प्यार तो एक खूबसूरत एहसास है, जिसमें नफा-नुकसान कुछ भी दिखाई नहीं देता.’ ये दो दिलों को एक कर देता है. पर हां, रूकिये-रूकिये अगर आप किसी शादीशुदा महिला या पुरुष को डेट कर रहे हैं या करने जा रहे हैं तो ये खबर जरूर पढ़ें.
रिसर्च के मुताबिक कुछ ऐसे खास कारण हैं जिनकी वजह से मैरिड व्यक्ती के प्यार में पड़ने से बचना चाहिए. आइए जानते हैं क्या हैं ये 5 कारण.
1. अकेलापन होगा महसूस –
अगर आप किसी मैरिड पुरुष या महिला को डेट करते हैं, तो जाहिर सी बात है कि आप दोनों एक साथ समय गुजारना चाहेंगे. लेकिन जब आपको उनकी सबसे ज्यादा जरूरत होगी, उस समय वो आपके पास नहीं होंगे.
2. लाइफपार्टनर का साथ नहीं छोड़ेगा–
आप जिस शादीशुदा पुरुष या महिला के प्यार में हैं, वो शायद ही आपके लिए अपने पार्टनर को छोड़ेगा. भले ही आपके साथ उन्हें अच्छा लगता हो, पर दुनिया की नजरों में वही उसका परिवार है.
3. आपको कभी भी मिल सकता है धोखा–
जिस तरह अपने जीवनसाथी को धोखा देते हुए उन्होंने आपके साथ रिश्ते की शुरूआत की, वही चीज आपके साथ भी हो सकती है.
4. रिश्ते में फंसा हुआ महसूस करेंगे –
आप भले अपने शादीशुदा पार्टनर के लिए सब कुछ दांव पर लगा दें पर वो आपके लिए ऐसा कुछ नहीं करेगा. भले ही वो व्यक्ति आपका बहुत ख्याल रखता हो पर आपका रिश्ता कभी आगे नहीं बढ़ेगा और आप इस रिश्ते में फंसा हुआ महसूस करेंगे.
5. रिश्ते में होगी कड़वाहट –
ऐसे रिश्ते में हर वक्त कड़वाहट की संभावना बनी रहती है. ऐसे रिश्ते की हैप्पी इंडिग कभी नहीं होती. ये रिश्ता बहुत कड़वाहट के साथ खत्म हो सकता है. हो सकता है कि आप इससे बुरी तरह टूट जाएं.