ओ राजाजी’ गाने ने ‘पंचायत 3’ की पौपुलरिटी में उफान, सिंगर के बारे में जानकर हो जाएंगे हैरान

पंचायत वेब सीरीज का तीसरा सीजन आ गया है. ये सीजन भी खूब सुर्खियों में है. इसके निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा हैं. यह कहानी इंजीनियरिंग किये हुए लड़के की है जो बेहतर नौकरी की तलाश में ग्राम पंचायत का सचिव बनकर उत्तर प्रदेश के फुलेरा गाँव में जाता है. मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के महोदिया गांव में स्थित एक वास्तविक पंचायत कार्यालय है वहाँ इस सीरीज की शूटिंग की गई थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


पंचायत सीजन 3, पिछले सीजन के विपरीतअधिक हिंसक मोड़ लेती है. पात्र हाथापाई और गोलीबारी करते नजर आए हैं जबकि पिछले सीजन में फुलेरा की सुंदरता को दिखाया गया था. सीजन 3 ने भारत के गांव के हिंसक पक्ष पर जोर डाला है. इस सीजन के गाने भी खूब चर्चा में रहे है. ‘पंचायत 3’ में 3 से 4 गाने हैं, जो बेहद मशहूर हुए. इसमें सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला गाना रहा है ‘ओ राजाजी’. इसे सिंगर मनोज तिवारी ने गाया है.

सीजन 3 में एक सोहर गीत लोगों को बहुत पसंद किया जा रहा है जबकि इस गीत का एक वर्जन पहले भी यूपीबिहार में खूब चला था. इस पर खूब सारे रील्स बनाए जा रहे हैंलेकिन इस सोहर गीत की खासियत है कि इसे भोजपुरी नहीं बोलनेसमझने वाले भी इसे खूब सुन रहे हैं. इस गीत के बोल हैं – ‘ अइसन मनोहर मंगल मूरत, सुहावनि सुंदर सूरति हो, हे राजाजी, हे राजा जी’  बता दें बाकि गानों के मुकाबले ये गाना ज्यादा हिट हुआ है. बच्चा होने की खुशी में गाए जाने वाले गीत को बिहारयूपी में सोहर के नाम से जानते हैं.

इसके अलावा भोजपुरी सिंगर मनोज तिवारी ने भोजपुरी में कई गाने गए हैंजो काफी हिट हुए  थे , उनके गानों की लिस्ट में ‘रिंकिया के पापा’ गाना भी बेहद मशहूर है जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. इनके अलावा ‘इंटरनेशनल लिट्टी चोखा’ गाना भी पौपुलर हुआ था.

भोजपुरी अवॉर्ड शो: सनी लियोनी के ठुमके पर झूमा सिंगापुर

याशी फिल्म्स प्रस्तुत इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्ड समारोह में सांसद मनोज तिवारी, रवि किशन, जरीन खान, कृष्णा अभिषेक, दिनेशलाल यादव निरहूआ, पवन सिंह, कीकू शारदा और विनय आनंद ने भी रंग जमाया.

भोजपुरी सिनेमा के शो मैन  कहे जाने वाले निर्माता अभय सिंहा की कंपनी याशी फिल्म्स द्वारा आयोजित भोजपुरी के पांचवें अंतराष्ट्रीय अवार्ड समारोह में सिंगापुर में खुब रंग जमा. यहां पर हिन्दी फिल्मों की जानी मानी अदाकारा सनी लियोनी के ठुमके और भोजपुरी मेगास्टार मनोज तिवारी के गाने और सांसद सनी दियोल के ढाई किलो के हाथ वाले डायलाग ने पूरे सिंगापुर को झूमने पर मजबूर कर दिया. इस अवार्ड समारोह में हिन्दी और भोजपूरी मनोरंजन जगत का संगम दिखा.

sunny

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: विशाल पर फूटेगा रश्मि देसाई का गुस्सा, भद्दे कमेंट से भड़की

स्टेज पर जब हिन्दी और भोजपुरी के कलाकारों ने एक साथ आकर भोजपुरी में डायलॉग बोला कि का हाल बा सिंगापुर तो हाल में मौजूद सिंगापुर में रहने वाले हजारों भोजपुरियों के साथ साथ दुनिया भर के भोजपुरियों को सीना गदगद हो गया. समारोह का संचालन करते हुये टीवीस्टार कृष्णा अभिषेक और विनय आनंद ने समा बांध दिया. यह आयोजन 6 दिसंबर को सिंगापुर में किया गया. इसके पहले याशी फिल्म्स ने  इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्ड समारोह मारिशस, दुबई, लंदन और मलेशिया में आयोजित किया था. 6 दिसंबर को यह इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्ड  समारोह सिंगापुर के सनटेक कंवेंशन सेंटर में आयोजित किया गया जिसमें हिन्दी और भोजपुरी फिल्मी दुनिया के सितारों और निमार्ता निर्देशकों के साथ साथ राजनीति के दिग्गजों का भी जमावड़ा लगा.

ravi-kishen

याशी फिल्म्स प्रस्तुत इस इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्ड  समारोह के आयोजक हैं अभय सिन्हा तथा चैनल पार्टनर है बिग गंगा. इस इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्ड  समारोह में हिन्दी फिल्मों के जाने माने अभिनेता और सांसद सनी दियोल, अभिनेत्री सनी लियोनी, जरीन खान के साथ साथ भोजपुरी फिल्मों के मेगास्टार और सांसद तथा दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी , गोरखपुर के भाजपा सांसद और भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रविकिशन, भोजपुरी सुपरस्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ, पवन सिंह, प्रदीप पांडे चिंटू, समीर आफताब,  मनोज टाईगर, रितेश पांडे, प्रमोद प्रेमी, अमित कुमार, राघव नय्यर के साथ साथ साथ टेलिविजन के जाने माने कलाकार कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और विनय आनंद के साथ भोजपुरी फिल्मों की जानी मानी अभिनेत्री मधु शर्मा, आम्रपाली दुबे, काजल राघवानी, अंजना सिंह, निधि झा, शुभी शर्मा, रितू सिंह, शहर आफ्शा, सोनालिका प्रसाद, सपना गिल और अनारा गुप्ता के अलावा भोजपुरी फिल्मों के जाने माने निमार्ता निर्देशक राजकुमार आर पांडे, असलम शेख, टीनू वर्मा, रजनीश मिश्रा, निमार्ता अनंजय रघुराज. प्रदीप भईया, निशांत उज्जवल, रमेश नय्यर, शंकर रोहरा, कृष्णा कुमार भी इस समारोह में उपस्थित थे. इनके अलावा अन्य अतिथियों में विनोद गुप्ता, प्यारेलाल यादव कवि, ब्राईट के योगश लखानी तथा राजनीति के कई दिग्गज इस  इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्ड  समारोह  में मौजूद थे. इस अवार्ड समारोह का प्रसारण बिग गंगा चैनल पर 31 दिसंबर की रात नये साल के जश्न में डूब जाने के लिये किया जा रहा है.

manoj-tiwari

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें