फेस्टिवल स्पेशल: हर तरह की पार्टीज के लिए परफेक्ट हैं मनीष पौल के ये लुक्स

टेलिविजन इंडस्ट्री के सबसे पौपुलर एंकर और होस्ट मनीष पौल की जबरदस्ट एंकरिंग के तो करोड़ों फैंस है पर आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं उनके कुछ स्पेशल लुक्स जिसे देख आप ना सिर्फ उनकी एंकरिंग बल्कि उनके लुक्स के भी दीवाने हो जाएंगे. मनीष पौल अपने आप में ही काफी बड़ा नाम है और उन्होनें अपनी एंकरिंग से हम सब को खूब हसाया है. वैसे तो हम सब उनकी जबरदस्त पर्सनैलिटी और डैशिंग स्टाइल के बारे में जानते हैं लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि मनीष के पहनावे में से सबसे हटकर होते हैं उनके ब्लेजर, तो चलिए आपको दिखाते हैं उनके ब्लेजर वाले कुछ लेटेस्ट लुक्स जिसे देख आप भी इन्हें ट्राय करने पर मजबूर हो जाएंगे.

ट्राय करें मनीष पौल जैसा ग्रीन ब्लेजर…

इस लुक में मनीष पौल ने ग्रीन कलर का डैशिंग ब्लेजर पहना हुआ है जो कि उनके ग्रीन ट्राउसर और सेम कलर के ही बेस कोट के ऊपर काफी अच्छा लग रहा है. यह यूनीक कलर किसी के भी ऊपर सूट कर सकता है तो अगर आप भी चाहते हैं अपने कलर चोवाईस से सबको इम्प्रेस करना तो जरूर ट्राय करें ये कलर.

ये भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन में ट्राय करें सिद्धार्थ मल्होत्रा के ये लुक्स

व्हाइट चैक…

चैक के ट्रेंड ने आज भी लोगों के दिलों में अपनी अलग ही जगह बनाई हुई है तो अगर आप भी हैं चैक के शौकीन तो जरूर ट्राय करें मनीष पौल का ये व्हाइट चैक लुक. इस लुक में मनीष ने मैरून कलर की शर्ट के ऊपर व्हाइट चैक बेस कोट और साथ ही सेम डिजाइन का ट्राउसर पहना हुआ है. इस लुक में मनीष पौल का व्हाइट चैक कोट बेहद अच्छा लग रहा है.

ये भी पढ़ें- 55 की उम्र में भी कम नहीं हुआ गोविंदा का स्टाइल,

ब्लेजर इन ब्लू…

मनीष पौल के इस ब्लू ब्लेजर का तो क्या ही कहना. इस ब्लेजर को देख कर पता चलता है कि मनीष को ब्लेजर काफी पसंद है और वे अच्छे से ये बात जानते हैं कि कौन सा ब्लेजर उनकी पर्सनैलिटी पर चार चांद लगाएगा. इस ब्लू ब्लेजर पर यैल्लो लाइनिंग काफी सूट कर रही है जो कि मनीष के शूज से भी मैच हो रही है. इस ब्लेजर लुक को ट्राय कर आप किसी को भी इम्प्रेस कर सकते हैं.

बता दें, मनीष पौल ने अब तक कई शो होस्ट किए हैं और उन्होने अपने सेन्स औफ ह्यूमर से हमें खूब गुदगुदाया है. मनीष ने होस्टिंग और एंकरिंग के साथ-साथ फिल्मों में भी काम किया है और फिल्म “मिकी वायरस” से बौलीवुड में डेब्यू किया था.

ये भी पढ़ें- GARBA 2019: करना हो लड़कियों को इम्प्रेस, ट्राय

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें