अपने करियर में डबल धमाल मचाने वाली एक्ट्रैस मल्लिका शेरावत(Malika Shehrawat) ने सबको चौंका देने वाली घटना का जिक्र किया है. इन दिनों एक्ट्रैस अपने इस बयान को लेकर सुर्खियों में है. यह किसी से छुपा नहीं है कि एक्ट्रैस मल्लिका शेरावत ने हिंदी फिल्मों में कई बोल्ड फिल्में की है. न्यूड सीन(Nude Scene) दिए है. मर्डर जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बनाई है. हालांकि एक्ट्रैस काफी समस से फिल्मों से दूर है. लेकिन मल्लिका लंबे समय बाद फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में नजर आने वाली है. इस फिल्म की रिलीज से पहले ही उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है.
View this post on Instagram
मल्लिका शेरावत ने अपने करियर की शुरुआत में काफी काम किया है. एक वक्त में तो वह मेकर्स की पहली पसंद बन गई थीं. एक समय ऐसा भी था जब उनके साथ बड़े-बड़े डायरेक्टर्स(Directors) और प्रोड्यूसर्स (Producer) काम करना चाहते थे, लेकिन पिछले कुछ समय से किस्मत उनका साथ बिल्कुल भी नहीं दे रही है. अब वह बहुत कम फिल्मों में नजर आ रही हैं, जो रिलीज भी हो रही है, तो बौक्स औफिस पर फ्लौप साबित हो रही हैं, अब जल्द ही वह त्रिपती डिमरी(Tripti Dimri) और राजकुमार राव(Rajkumar Rao) के साथ फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में नजर आएंगी.
कभी मेकर्स की पहली पसंद रही मल्लिका का अब चार्म और स्टारडम खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है. एक वक्त जहां हर कोई उनके साथ काम करना चाहता था. वहीं अब वह बहुत कम ही नजर आती हैं. आज एक्ट्रेस की स्थिति बदल गई है. वह धीरे-धीरे फिल्मों में लीड रोल से साइड रोल में नजर आने लगी हैं. अब एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी से जुड़े एक काले सच का खुलासा किया है.
बड़ी फिल्म में हुई छेड़छाड़ का शिकार
हाल ही में बौलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने एक दर्दनाक घटना साझा की है, जब उनके साथ एक पुरुष सह-कलाकार ने छेड़छाड़ की थी. वह जल्द ही फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में नजर आएंगी. एक्ट्रेस का एक वीडियो जो इंटरनेट पर वायरल हो गया है. वह उस समय को याद करती हैं. जब उन्होंने दुबई में एक बड़ी फिल्म के लिए बड़ी स्टारकास्ट के साथ शूटिंग की थी. मैं दुबई में एक बड़ी फिल्म की शूटिंग कर रही थी, यह एक मल्टीस्टारर फिल्म थी. यह एक सुपरहिट फिल्म है, लोगों को यह बहुत पसंद आई, मैंने इसमें एक कौमेडी रोल किया है.
जब बड़े हीरो ने आधी रात में खट्खटाया दरवाजा
आगे एक्ट्रेस ने अपनी बात रखते हुए कहा कि शूटिंग के दौरान एक रात फिल्म का हीरो रात 12 बजे मेरे दरवाजे पर दस्तक देता था. खटखटाने से मुझे लगा कि वह दरवाजा तोड़ने वाला है, क्योंकि वो मेरे बेडरूम के अंदर आना चाहता था. मैंने कहा, नहीं, ऐसा नहीं होने वाला. उसके बाद उस हीरो ने मेरे साथ दोबारा कभी काम नहीं किया. लेकिन यहां एक्ट्रेस ने किसी का नाम लेने से परहेज किया. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का ये वीडियो वायरल हो रहा है.
इस फिल्म से हिट हुई थी एक्ट्रैस
बता दें, कि साल 2004 में मल्लिका शेरावत ने इमरान हाशमी के साथ फिल्म ‘मर्डर’ में काम किया था. इस मूवी को बनाने मे मेकर्स ने महज 5 करोड़ रुपये खर्च किए थे और बौक्स औफिस पर इसकी चार गुना से ज्यादा कमाई हुई थी. इसने दुनियाभर में 22.50 करोड़ रुपये का ताबड़तोड़ कलेक्शन किया था.
मल्लिका शेरावत ने अपने करियर की शुरुआत
मल्लिका शेरावत भारतीय फिल्मों की एक्ट्रैस और पूर्व मौडल हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरूआत टी.वी. विज्ञापनों से की जिसमे वे दिग्गज कलाकारों अमिताभ बच्चन और शाहरूख खान के साथ दिखाई दी. उनके फिल्मी करियर की शुरूआत फिल्म ‘जीना सिर्फ मेरे लिए’ में एक छोटे से किरदार से हुई थी. इसके बाद आईं उनकी फिल्में ‘ख्वाहिश’ और ‘मर्डर’ से वे चर्चा में आ गई.