कैसे करें अपनी लेडी लव को खुश, ये रहे खास टिप्स

आज कल काफी कपल मिल जाएंगे जो लिव इन में रहते है आज कल रिलेशनशिप में होना आम बात हो चुकी है और रिलेशनशिप में ज़रुरी है कि आप खुश रहे और अपनी गर्लफ्रेंड को भी खुश रखें. तो इसके लिए ज़रुरी है कि आप कुछ खास टिप्स को अपनाएं और अपनी लेडी लव को खुश करें, ताकि आपके रिलेशन में कभी भी ब्रेकअप ना हो सकें.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarassalil (@sarassalil_magazine)


डेट नाइट पर जाएं- जब आप लंबे समय से रिलेशनशिप में होते है तो जरूरी है कि आप एक बार डेट नाइट पर ज़रुर जाएं. इसके अलावा जब  आप अपनी प्रेमिका को बाहर ले जाते है.तो इससे उसे खुशी होगी और आपका रिलेशन हेल्दी रहेगा. अपनी गर्लफ्रेंड को ओर खुश करने के लिए आप उन्हे उनकी बेस्ट प्लेस पर ले जाएं.

मूवी नाइट करें प्लान – पार्टनर के साथ मूवी नाइट प्लान करना ज़रुरी है. किसी अच्छी मूवी को देखने के बाद आप बाकि दिनभर आराम कर सकते है. बस इस तरह आपकी पार्टनर को आपके साथ रहने में खुशी मिलेगी और शांति महसूस होगी. जिससे आपका चल रहा लंबा रिश्ता चलता रहेगा.

मालिश करें – गर्लफ्रेंड को मालिश के लिए लेकर जाएं. इससे वह अपना थकान दूर कर सकेंगी और खुद में खुशी महसूस करेंगी.

गानें भेजे – प्यार में गाने ना हो ऐसा तो हो नहीं सकता है अपनी गर्लफ्रेंड को प्यार भरे गाने भेजे और उसे खुश रखे. वह ज़रुर इस बात से आपसे खुश होगी और प्यार करने भी लगेगी.

कई तरह की होती है Love Language, इस तरह पता करें प्यार की भाषा

कई रिलेशन ऐसे होते है जिसमें पार्टनर्स एक दूसरे से अपनी दिल की बातें नहीं कह पाते है अपनी बातों को सही तरीके से एक्सप्रेस नहीं कर पाते है, ऐसे में कपल को जरुरत पड़ती है लव लैग्वेज की, जो आपके रिलेशन में प्यार को बरकार रखते है साथ ही, प्यार को एक्सप्रेस करने का भी काम करते है. जिससे आप बिन बोले अपने पार्टनर की बात को समझ सकते है और अपनी बात बोल भी पाते है. तो आज हम आपको ऐसे ही कुछ लव लैंग्वेज के बारें में बताएंगे. जिससे आप अपने प्यार का इजहार कर सकेंगे. सबसे पहले आपको बता दें, कि 5 तरह की लव लैग्वेज होती हैं. जिनके तरीके अलग अलग होते है.

गिफ्ट देना

अगर आपको अपने पार्टनर से प्यार का इजहार करना है तो इसका सबसे असान और अच्छा तरीका यही है कि आप उन्हें तोहफा दें, चाहे वह बड़ा तोहफा हो या छोटा तोहफा हो. अपने लव को एक्सप्रेस करने का सबसे सही तरीका है. यह भी एक तरह की लव की भाषा है.

उसके लिए काम करना

अपने पार्टनर के साथ काम करना लव की दूसरी लैग्वेज है. कि आप उनके साथ हाथ बंटा कर, सका साथ देते हैं. आपको अपने हाथ से बना खाना बनाना और उसे खिलाना, उसके कमरे की सफाई करना, उसकी चीजों को संभाल कर रखना जैसे काम करना अच्छा लगना चाहिए.

एक दूसरे के लिए अच्‍छी बातें बोलना

प्‍यार वाले शब्‍द यानी कि एक दूसरे को कॉम्‍प्‍लीमेंट देना, प्‍यार का बार बार इजहार करना, थैंक्‍स करना, हालचाल पूछते रहना, मदद के लिए बार बार पूछना आदि एक तरह का लव लैंग्‍वेज ही है. ऐसी बातें आपके प्‍यार को बढ़ाने का काम करती हैं.

क्‍वालिटी टाइम बिताना

हमेशा जितना हो सकें, अपने पार्टनर के साथ टाइम स्पैंड करें. साथ रहे और बातें करें. आपको सबसे अधिक अच्‍छा महसूस होता है जब आप अपने पार्टनर के साथ अच्‍छा समय गुजारते हैं. साथ में कुछ सीखना, डिनर पर जाना, मूवी देखना आदि. ये भी लव लैग्वेज का हिस्सा है.

फिजिकल टच

प्‍यार के इजहार का सबसे असरदार तरीकों में से एक है फिजिकल टच. ऐसे में आपको अपने पार्टनर के हाथों को थामना, हाथ पकड़कर चलना, गले लगाना, एक दूसरे की पीठ थपथपाना, करीब रहना आदि लव लैंग्‍वेज का एक तरीका है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें