Monsoon Season Romance: बारिश की बूंदों में ऐसे करें अपने पार्टनर के साथ रोमांस

Monsoon Season Romance: मौनसून का मौसम अपने साथ सिर्फ ठंडी फुहारें ही नहीं, बल्कि दिल में एक खास सी महसूस होने वाली खुशी भी ले कर आता है. चारों ओर फैली हरियाली, बारिश की रिमझिम बूंदें और ठंडी हवाएं, ये सब मिल कर मौसम को बेहद रोमांटिक बना देती हैं. शायद इसी वजह से यह सीजन कपल्स के लिए सब से खास माना जाता है. बारिश के ये सुहाने दिन खुद ब खुद दिलों को करीब ले आते हैं और रिश्तों में एक नई ताजगी भर देते हैं. अगर आप भी इस मौसम को खास बनाना चाहते हैं, तो आज हम आप के लिए लाए हैं कुछ ऐसे रोमांटिक आइडियाज जो इस मौनसून में आप के रिश्ते को और गहरा बना सकते हैं. इन छोटेछोटे जैस्चर्स से न सिर्फ आप का पार्टनर खुश होगा, बल्कि आप दोनों के बीच का बंधन भी और मजबूत हो जाएगा.

अकसर कपल्स में यह शिकायत सुनने को मिलती है कि एक को बारिश में भीगना बहुत पसंद है, जबकि दूसरा इसे बच्चों की हरकत समझता है. लेकिन सच तो यह है कि कभीकभी यही ‘बचपना’ जिंदगी में ताजगी और रिश्ते में मिठास घोल देता है. बारिश की बूंदों में कुछ तो जादू होता है जो सीधे दिल को छूता है और दो दिलों को और करीब ले आता है. अगर आप का पार्टनर आप के साथ बारिश में भीगना चाहता है, तो उसे रोकिए मत बल्कि खुद भी उस पल का हिस्सा बनिए, बेझिझक भीगिए और उस मौसम को पूरी तरह महसूस कीजिए. रिश्तों में वही पल सब से यादगार होते हैं जो आप ने खुल कर जिए हों, इसलिए अपने अंदर के उस नटखट बच्चे को कभी खोने मत दीजिए, क्योंकि कभीकभी थोड़ा सा बचपना ही सब से सच्चा प्यार जता देता है.

अगर बारिश के इस रोमांटिक मौसम में आप का पार्टनर आप को लौन्ग ड्राइव पर ले जाना चाहता है, तो रोजमर्रा के कामों को थोड़ा किनारे रख दीजिए. औफिस की फाइलें और घर की जिम्मेदारियां हमेशा रहेंगी, लेकिन ऐसे खास पल बारबार नहीं आते. एक लौन्ग ड्राइव, जहां सिर्फ आप हों, आप का पार्टनर हो और आप के बीच की नजदीकियां. ऐसा अनुभव यादों में हमेशा के लिए बस जाता है. बारिश की फुहारों के साथ खुली सड़क पर बिताए गए ये लमहे आप की बौन्डिंग को और गहरा बना सकते हैं.

हां, रोमांस के साथ जरा सा ध्यान रखना भी जरूरी है. इस मौसम में पहाड़ी इलाकों का प्लान टालें, क्योंकि बारिश में लैंडस्लाइड का खतरा बना रहता है. बेहतर होगा कि आप किसी सुरक्षित, शांत और खूबसूरत जगह का चुनाव करें, जहां प्यार के साथसाथ आप की सुरक्षा भी बनी रहे. Monsoon Season Romance

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें