MMS लिक होने पर अंजली अरोड़ा का छलका दर्द, कहां परिवार वालों ने भी देखा वीडियो

सोशल मीडिया स्टार अंजली अरोड़ा एकता कपूर की सीरीज लॉक अप में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था, अंजली अरोड़ा को इससे अलग पहचान मिली थी, अब अंजली अरोडा एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं,

हाल ही में अंजली अरोड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, अब ऐसे में अंजली अरोड़ा ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है, सिद्धार्थ कनन के साथ वीडियो लीक होने पर उन्होंने बहुत इमोशनल मैसेज शेयर किया है.

उन्होंने कहा है कि बाकी लोगों की तरह मेरी भी फैमली है उन्हें भी इन सभी बातों से फर्क पड़ता है, उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर व्यूज पाने के लिए लोगों ने ऐसा काम किया है, उन्होंने ये भी कहा कि कुछ लोग इस वीडियो को गलत तरीके से  ले रहे हैं.

अगर आप किसी को बदनाम करना चाहते हैं तो इस तरीके करना है, तो बताओ कि आखिर मेरा क्या कसूर है, मुझे आप लोग क्यों बदनाम करना चाहते हैं, मैंने आपका क्या बिगाड़ा है, मैं हू ही नहीं ऐसी जैसा आप लोग सोच रहे हैं. वो कहते हैं न जब किसी की बराबरी न हो पाए तो लोग उसे बदनाम करना शुरू कर देते हैं कुछ ऐसा ही हुआ था मेरे साथ भी.

मैं अभी सिर्फ 21 साल की हूं और लोग मुझे बदनाम करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, ये चीजे बहुत नर्मल है कि किसी की भी फोटो और वीडियो को एडिट करके उसको बदनाम कर दिया जा रहा है, किसी के इज्जत से खेलना सही नहीं है,

आगे उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानती लोग मुझे ऐसा क्यों कर रहे हैं, आप लोगों ने ही तो मुझे बनाया है, मेरी भी फैमली है सभी लोग इस फैमली में वीडियो देखते हैं, अपनी चीजों को आगे बढ़ाने के लिए हमारी इमेज क्यों खराब कर रहे हो.

मुनव्वर फारूकी नहीं बल्कि पायल रोहतगी है ‘लॉकअप ’ की असली विनर! जानें क्यों

‘‘ओटीटी’’ के पहले रियालिटी शो व एकता कपूर निर्मित ‘‘लॉक अप’’ के विनर भले ही मुनव्वर फारूकी बने हो लेकिन शो की असली विजेता बनकर पायल रोहतगी ही उभरी. वही शेरनी साबित हुई. जबकि ‘‘लॉकअप’’ के पहले एपीसोड से ही इसकी जेलर यानी कि कंगना रानौट का रवैया पायल रोहतगी के खिलाफ ही रहा है.

इतना ही नहीं ‘लॉक अप’’ के अंदर के सभी प्रतियोगी एक तरफ थे और दूसरी तरफ अकेले अपने दम पर महज अपने मन की सच्चाई, निष्ठा व लगन की बदौलत पायल रोहतगी हर स्थिति का डटकर मुकाबला करती रही. जिसका प्रतिफल भी उन्हें अच्छा ही मिला.

यह अलग बात है कि बाद में पायल के उम्दा खेल को देख कंगना रनौत भी उनकी मुरीद हो गई थी. यहां तक कि एकता कपूर भी जब शो में आई, तब उन्होंने खुलकर सबके सामने कहा कि पायल उनकी सबसे पसंदीदा बैडएस कैदी हैं. यहां तक कि जेल के जेलर करन कुंद्रा ने भी कहा कि ‘‘ लड़की है पर क्या लड़ती हैं, जख्मी शेरनी पायल रोहतगी‘‘ कहकर पायल का हौसला बढ़ाया. शायद पायल रोहतगी जैसे लोगों के लिए ही कहा गया है- ‘‘असली विनर वही कहलाता है, जो अपने मन की सच्चाई और निष्ठा से लोगों के दिलों को जीत ले.’’

जी हां! पायल रोहतगी न सिर्फ इस शो की असली विजेता है, बल्कि ऐसी शेरनी हैं, जो घायल होकर भी अंत तक अपने खेल को पूरी शिद्दत के साथ खेलती रही. पायल रोहतगी ने पहले दिन से ही अपनी सच्चाई और अकेले अपने दम पर इसकी अत्याचारिन जेल के हर जुल्म को सह कर एक मजबूत खिलाड़ी बनकर उभरी. जो बेपरवाह होकर सच का साथ देकर गलत के खिलाफ लड़ती रही. जिसके खिलाफ जेल के सारे कैदी एक तरफ थे. जो लॉक अप के कठोर जेल में हुकूमत करती रही. लेकिन ये सब पायल रोहतगी के लिए आसान कदापि नहीं रहा.

पायल को लॉक अप में कैदियों के अलग अलग ताने सुनने को मिले. किसी ने उन्हें झूठी करार दिया. तो किसी ने कहा,‘ गटर बंद कर.’ एक प्रतियोगी ने जो उनके कैरेक्टर पर उंगली उठा दी. किसी ने पायल को कहा कि, खाना बनाना नहीं आता.’ तो किसी ने कहा कि यह सब पर लांछन लगाती हैं.कुल मिलाकर सभी ने गुटबाजी कर पायल के गेम को बिगाड़ना चाहा.

सायशा शिंदे ने तो पायल को नेगेटिव लेडी भी कह दिया था कि ऐसे लोग फिनाले में नही जाने चाहिए. लेकिन पायल की जी तोड़ मेहनत और खेल के प्रति उनकी सच्चाई ने अंततः हर किसी के मुंह पर ताले लगा दिए.

वैसे इस शो के दौरान पायल रोहतगी ने कई हैरत अंगेज खुलासे कर लोगों,खासकर दर्शकों को चैंकाया भी! पायल रोहतगी के हैरत अंगेज और बेझिझक खुलासों ने भी उन्हें सबसे अलग बना कर रखा.

शुरू में करियर को लेकर की गई तांत्रिक पूजा हो या कभी मां न बन पाने का दर्द. शो के ही एपिसोड में कंगना रनौत को खामोश कर देना हो या अपने साथ कैदी के लिए लड़ जाने का जज्बा हो, पायल हर अखाड़े में शेरनी बनकर लड़ी और ऐसा खेल खेली कि लॉक अप के चाहे जितने सीजन आए,पर लोग उन्हे जरुर याद करेंगें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें