YRKKH: आरोही नहीं अक्षरा होगी प्रेग्नेंट लेकिन अभिमन्यु होगा इसके खिलाफ

ये रिश्ता क्या कहलाता है के निर्माता, फैंस और दर्शकों को हर्षद चोपड़ा, प्रणाली राठौड़ और करिश्मा सावंत स्टारर टीवी शो से जोड़े रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. पिछले कुछ हफ्तों में शो में कई नाटकीय मोड़ आए. आरोही ने नील से की शादी. वह नील, अभीरा और परिवार के अन्य सदस्यों के बीच गलतफहमियां पैदा करने लगी. हमने अक्षरा की मेडिकल कन्डिशन के बारे में भी जाना, जिसमें उसे गर्भावस्था संबंधी दिक्कत हैं. इसी वजह से आरोही ने अभिमन्यु को ब्लैकमेल किया.

 

शो में नया ट्विस्ट:

ये रिश्ता क्या कहलाता है के लैटस्ट एपिसोड के अनुसार, करिश्मा सावंत उर्फ ​​आरोही का हृदय परिवर्तन हुआ है. उसने अक्षरा की प्रेग्नन्सी में दिक्कत के बारे में जान लिया था और बिरला हाउस और अस्पताल में उसके और नील के लाभ के लिए अभिमन्यु को ब्लैकमेल करने के लिए इसका इस्तेमाल किया. अक्षरा को उसी पर शक हुआ और उसने आरोही को चेतावनी दी जिसके बाद आरोही ने अक्षरा को अपनी प्रेग्नन्सी में दिक्कत के बारे में बताया। जबकि अक्षरा का दिल टूट गया है, आरोही अभिमन्यु और अक्षरा के जीवन में अब और दखल नहीं देने का वादा करती है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karishma Sawant (@karishmasawant)

आरोही और अक्षरा के लिए शॉकर:

ये रिश्ता क्या कहलाता है के लैटस्ट एपिसोड में, हम देखेंगे की आरोही अपने प्रेग्नन्सी का नाटक कर रही है, वह प्रेग्नन्ट नहीं है. और यह कि यह एक झूठा अलार्म था. आरोही अपने दोस्त को फिर से फोन करती है और रिपोर्ट के बारे में पूछती है कि वह गर्भवती नहीं है. उसे तब झटका लगता है जब उसकी सहेली इसकी पुष्टि करती है और कहती है कि यह एक झूठा अलार्म था. यह रिश्ता क्या कहलाता है की अगले भाग में, अक्षरा बेहोश हो जाएगी और अस्पताल पहुंचेगी जहां उसे पता चलता है कि वह प्रेग्नन्ट है.

अभिमन्यु अक्षरा के प्रेग्नन्ट होने के खिलाफ है:

ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में हम हर्षवर्धन बिरला परिवार को खुशखबरी देते हुए देखेंगे कि हालिया मेडिकल रिसर्च में पाया गया है कि अक्षरा की प्रेग्नेंसी में होने वाली काम्प्लकैशन को 90% से 10% तक कम किया जा सकता है। हर्ष मेडिकल रिसर्च पेपर ​​अभिमन्यु को सौंप देता है जो उन्हें फाड़ देता है.  अभिमन्यु का कहना है कि अक्षरा की बात आने पर वह 0.0000% मौका भी नहीं लेंगे.

YRKKH : हाई-वोल्टेज ड्रामे के बीच हुई अभिमन्यु और अक्षरा की शादी ,तस्वीरें हुई वायरल

स्टार प्लस के लोकप्रिय सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की कहानी टाइम के साथ काफी दिलचस्प होती जा रही है. कुछ समय पहले शो में देखा गया कि मनीष ने अक्षरा के साथ शादी के लिए अभिमन्यु को हाँ कर दी है. हालाँकि मनीष ने शादी के लिए अभिमन्यु के सामने एक शर्त भी रखी है .

क्या है शर्त
आने वाले एपिसोड में अक्षरा को पता चल जाएगा की मनीष ने अभिमन्यु के साथ शादी के लिए शर्त रखी है कि शादी के बाद अभिमन्यु अपने परिवार से अलग हो जाएगा. ये बात जानने के बाद अक्षरा, अभिमन्यु और मनीष से नाराज हो जाएगी.

अक्षरा को मनाएगा अभिमन्यु
अभिमन्यु अक्षरा को मनाने की लिए मिन्नत करने वाला है ,वहीं दूसरी तरफ मनीष भी अक्षरा के सामने अपनी गलती मान लेगा. इस रूठने मनाने के बीच सीरियल में आएगा एक ट्विस्ट.

View this post on Instagram

A post shared by @abhi_ra27

शादी करेंगे अक्षरा और अभिमन्यु

इस हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच अभिमन्यु और अक्षरा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में अभिमन्यु और अक्षरा शादी के मंडप में धमाल मचाते नजर आ रहे हैं. फोटोज़ में अभिमन्यु और अक्षरा शादी के जोड़े में काफी खूबसूरत लग रहे हैं.

फैंस को आई कार्तिक (Mohsin Khan) और नायरा (Shivangi Joshi) की याद

अक्षरा का ब्राइडल लुक देखकर फैंस को नायरा की याद आ गई है. नायरा ने भी अपनी शादी के दिन मंडप में काला चश्मा पहनकर एंट्री मारी थी. अक्षरा और अभिमन्यु की शादी की फोटोज़ देखकर फैंस काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं,अब फैंस को एपिसोड्स में इन दोनों की असल शादी देखने का इंतज़ार है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें