भोजपुरी की इस सुपरहिट जोड़ी ने नेपाली तरीके से रचाई शादी !

दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े सितारे हैं. दोनों को फैंस साथ देखना काफी पसंद करते हैं. जब भी दोनों की जोड़ी किसी गाने या फिल्म में साथ आती है, तो वह हिट जरूर हो जाती है. हाल ही में आम्रपाली और निरहुआ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो और वीडियो शेयर किया है, जिसे देख फैंस हैरानी में आ गए हैं. इसमें दोनों नेपाली अंदाज में शादी करते नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

A post shared by Nirahua (@dineshlalyadav)

दरअसल, आम्रपाली ने एक इंस्टा रील भी शेयर की है, जिसमें निरहुआ और वह दोनों ही दूल्हा-दुल्हन बने नजर आ रहे हैं. दोनों का ये रोमांटिक अंदाज वाला वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इस वीडियो के साथ आम्रपाली ने लिखा कि हमारी पहली रील. फैंस दोनों की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कोई इनकी जोड़ी नंबर वन बता रहा है, तो कोई दोनों को एक साथ देखकर काफी खुश है.

आम्रपाली ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें निरहुआ उनके पास आकर रोमांटिक अंदाज में गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों ही दूल्हा और दुल्हन की तरह तैयार हुए हैं. आम्रपाली जहां लाल साड़ी, लाल चूड़ी और सिंदूर और बिंदी में नजर आ रही हैं, तो निरहुआ भी शेरवानी पहन दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही निरहुआ ने नेपाली टोपी भी पहनी हुई है. दोनों साथ में काफी बढ़िया दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो के बाद से फैंस ये भी अटकलें लगाने लगे की कही दोनों ने शादी तो नहीं कर ली. ये बात सच है कि दोनों ने शादी की है, लेकिन सिर्फ रील लाइफ में.

View this post on Instagram

A post shared by Nirahua (@dineshlalyadav)

आम्रपाली दुबे और निरहुआ भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट जोड़ी हैं. दोनों ने एक साथ लगभग दो दर्जन फिल्मों में काम किया है. अब दोनों ‘निरहुआ बनल करोड़पति’ फिल्म में एक साथ नजर आने वाले हैं. दोनों का नेपाल से जो वीडियो सामने आया है, वो इसी फिल्म के सेट का वीडियो है। इस वीडियो को देख फैंस जल्द ही फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें