YRKKH: क्या बेटे का सच जान पाएंगा अभिमन्यु? अभिनव से मागेंगा माफी

ये रिश्ता क्या कहलाता है इन दिनों दर्शकों के बीच छाया हुआ है शो टीआरपी रेस में भी टॉप पर चल रहा है शो में आने वाले मोड़ शो को हर दिन हिट कर रहे है शो में हर्षद चौपड़ा औऱ प्रणाली राठौड़ लीड रोल में नजर आ रहे है. शो में अबतक फैमली ड्रामा का तड़का लगा हुआ है. तो वहीं करिश्मा सावंत और जय सोनी भी इस सीरियल में अहम किरदार निभा रहे हैं. सीरियल के बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला है कि अभिमन्यु फिलहाल अबीर की सर्जरी करने से मना कर देता है और उसकी बॉडी को रिकवर होने की बात कहता है. इसके बाद वह खुद अबीर का एक बच्चे की तरह ध्यान रखता है.

आपको बता दें, कि टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के अपकमिंग एपिसोड में कायरव और मुस्कान धीरे धीरे पास आ रहे हैं. कायरव मुस्कान को घर छोड़ने की बात कहता है लेकिन जब वह मना कर देती है तो कायरव गुस्सा हो जाता है और उसका हाथ पकड़ लेता है. हालांकि, दोनों में ज्यादा बात नहीं होती. दूसरी तरफ अस्पताल की कैंटीन में अभिमन्यु और अभिनव साथ बैठे होते हैं और तभी अभिमन्यु अभिनव से माफी मांगता है और कहता है कि उसे उससे अक्षरा को नहीं मांगना चाहिए था. इस दौरान अभिनव भी अभि को माफ कर देता है और दोनों हंसी खुशी अपनो बच्चों की बात करने लगते हैं. यह नजारा देखकर अक्षरा हैरान रह जाती है. लेकिन सीरियल की कहानी यही खत्म नहीं होती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by PH❤️ AA (@abhiraa_lifee_)

सीरियल की कहानी में आगे देखने को मिलेगा कि बिरला अस्पताल में अबीर से मिलने रुही आती है. वह सबसे पहले अक्षरा से मिलती है और दोनों एक दूसरे के टाइट हग करते हैं और फिर वह सीधा अबीर के पास चली जाती है. इस दौरान दोनों की नोक-झोंक हो जाती है. लेकिन इसी चीज का फायदा उठाकर अभिनव अबीर को सारा खाना खिला देता है.

घर जाने की जिद्द करेंगे अबीर

शो में देखने के लिए मिलेगा कि रिसेप्शन में अभिमन्यु और अक्षरा की मुलाकात होती है और तब अक्षु के हाथ में अबीर का बर्थ सेर्टिफिकेट होता है, जिस वजह से वह टेंशन में आ जाती है कि अगर यह सर्टिफिकेट अभिमन्यु ने देख लिया तो उसे सब सच पता चल जाएगा. हालांकि, ऐसा होता नहीं है. अभिमन्यु वहां से चला जाता है. दूसरी तरफ अबीर बार बार घर जाने की जिद्द करता है. लेकिन अक्षरा ऐसा होने नहीं देती. वह इसके लिए अभिनव से भी बहस कर लेती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 💞Sirat💞 (@abira_kaira05)

 

 

तेजस्वी और करण के ब्रेकअप की उड़ी खबरें तो राजीव आदित्य के पोस्ट ने दिलाई राहत

टीवी जगत की करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश अब तक की सबसे हिट जोड़ी मानी जाती है दोनों की जोड़ी फैंस को खूब पसंद आती है दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है और फोटो अपलोड़ करते रहते है ऐसे में बीते होली के दिन सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही देखने को मिला है, खबर है कि दोनों को ब्रेकअप हो गया है बता दें, कि करण ने ट्वीटर पर एक शायरी शेयर की जिसके बाद दोनों की ब्रेकअप की खबरें वायरल होने लगी. इसी बीच अब राजीव अदातिया ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है और इसे देखकर #Tejran के फैंस को राहत मिली है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajiv Adatia (@rajivadatia)

राजीव आदित्य ने शेयर की फोटो

आपको बता दें, कि राजीव आदित्य ने अपने इंस्टाग्राम पर कपल के साथ फोटो शेयर की . जिसमें तीनों ही बेहद खुश नजर आ रहे है राजीव फोटो में गुजराती डिश थेपला लिए खड़े है. इस फोटो में तेजस्वी और करण के चेहरे पर भी एक लंबी स्माइल है और दोनों को देखकर बिल्कुल भी नहीं लग रहा है कि उनके बीच कोई परेशानी है. इस तस्वीर पर कपल के फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘तेजू और केके खुश रहें और हमेशा साथ रहें.’ वहीं, एक फैन ने राजीव से कहा, ‘ये अच्छा काम किया आपने.

ट्विटर पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Kundrra (@kkundrra)

करण कुंद्रा ने अपने ट्विटर हैंडल से शायरी में लिखा था, ‘ना तेरी शान कम होती, न रुतबा घटा होता. जो घमंड में कहा, बस वही हंस कर कहा होता.’ करण कुंद्रा की इस पोस्ट को लेकर लोगों ने अपना दिमाग दौड़ाना शुरू कर दिया. कई यूजर्स ने तो एक्टर को बातें सुलझाने तक की सलाह दी. बता दें कि करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश लंबे समय से टीवी इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं लेकिन दोनों की लव स्टोरी बिग बॉस 15 में आकर शुरू हुई. इस शो में दोनों करीब आए और बीते दिनों तक कपल की शादी की खबरें भी सामने आ रही थीं.

GHKKPM: विराट-विनायक के लिए सारी हदें पार करेगी पाखी! सीरियल का नया ट्रैक देख भड़के फैंस

घूम है किसी के प्यार में शो ने दर्शकों को खूब दिल जीता है शो में आने मोड़ शो को औऱ बेहतर बना रहे है शो टीआरपी की रेस में चल रहा है शो में इन दिनों दिखाया गया है कि  सई को अपने बेटे विनायक के बारे में सच्चाई पता चलती है और वह विराट को अल्टीमेटम देती है. सई को विनायक से बात करते देख पाखी अपना आपा खो देती है. दूसरी ओर, विराट विनायक को सई के ऊपर पाखी को चुनने की कोशिश करता है. शो के निर्माता अपने आगामी हाई वोल्टेज ड्रामा के साथ दर्शकों को स्क्रीन से जोड़े रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by love (@lovr_ff24)

घूम है किसी के प्यार में के अपकमिंग एपिसोड में विराट पाखी के सामने विनायक का सच बताने की कोशिश करता है. पाखी आगबबूला हो जाती है और उससे कहती है कि उसे फिर से साईं के बारे में बात नहीं करनी चाहिए. विनायक पाखी को देखने आता है और उसके साथ बीजी हो जाता है.

दूसरी ओर, विनायक को उसके प्रोजेक्ट के लिए पुरस्कृत किया जाता है जिसे वह पाखी को दिखाता है. सच्चाई जानने के बाद, विनायक साईं को नज़र अंदाज़ करना शुरू कर देता है और पाखी के साथ अपने समय का आनंद लेता है. यहां तक कि सई ने विनायक को पाखी के साथ रहने देने का फैसला किया और उसके लिए अपने मातृ प्रेम का त्याग कर दिया. सई की हालत देखकर विराट दोषी महसूस करता है और हर चीज के लिए खुद को दोषी मानता है.

इस बीच, पाखी विनायक को अपने साथ रखने के लिए अड़ जाती है और सई पर उसके पति विराट को उससे छीनने का आरोप लगाती है. वह सारी हदें पार करने का फैसला करती है और उसके पास विराट और विनायक दोनों हैं.

घूम है किसी के प्यार में के प्रशंसक ऐश्वर्या शर्मा उर्फ पाखी के खुद को यशोदा मां कहने के बाद ट्विटर पर शो का बहिष्कार करने के लिए ट्रेंड करने लगे. एक यूजर ने लिखा, ‘एक अपराधी जिसने भ्रूण चुराया, हत्या का प्रयास किया, देवर के करीब जाने के लिए अजन्मे बच्चे का इस्तेमाल किया, माताओं से शिशु छीनने के लिए आत्महत्या की धमकी दी और जो स्पष्ट रूप से मानसिक रूप से अस्थिर है और यहां खड़े होकर यशोदा से अपनी तुलना करना हमारे देवताओं का अपमान है’, वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘बच्चा चोर अपराधी को यशोदा कहकर पुकारा जाना शर्मनाक है. घुम को देवताओं को इस जहरीले अनैतिक शो से बाहर रखना चाहिए. कार्रवाई करेंगे’.

अनुपमा: गुंडों के सामने शेरनी बनकर दहाड़ेगी डिंपल, समर होगा इंप्रेस

इन दिनों स्टार प्लस के शो अनुपमा धमाल पर धमाल मचा रहा है. टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पर बनाए रखने के लिए मकर्स भी दांव खेलने से पीछे नहीं हट रहे है. जहां एक तरफ डिंपल का मामला हाई होता जा रहा है तो वही पाखी की बतमीजिया भी हद पार कर रही है. बीते दिनों अनुपमा में दिखाया गया था की अनुज और अनुपमा, डिम्पल को साथ में पुलिस स्टेशन लेकर जाते है, क्युकी गुंडे पुलिस के गिरफ्त में होते है.

दूसरी तरफ पाखी वनराज को ईमोशनल ब्लैक्मैल करती है. हालांकि उसका यह चाल काम नहीं आती है. लेकिन रूपाली गांगुली और गौरव गौरव खन्ना स्टार ‘अनुपमा’ में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यही पर खत्म नहीं होते है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

पुलिस के सामने गुंडों की धुलाई करेगी डिंपल:

एंटरटेनमेंट से भरपूर अनुपमा में आगे दिखाया जायगा की गुंडों की पहचान के लिए डिंपल, अनुज और अनुपमा के साथ पुलिस थाने जाती है. वहां गुंडों को लाया जाता है और पहचान करने के लिए कहा जाता है. पहले तो आरोपी डिंपल को धमकाने की कोशिश करता है, लेकिन अनुज और अनुपमा से हिम्मत मिलने के बाद वह पुलिस के सामने आरोपी को थप्पड़ और लात- घूसे मारती है. इतना ही नहीं, वह इस काम के लिए खुद को शाबाशी भी देती है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

धीरे-धीरे डिंपल को दिल दे बैठेगा समर:

समर को जैसे ही पता चलता है की डिंपल ने पुलिस के सामने गुंडों की धुलाई कर दी, वह उसकी बातों से खुश हो जाता है. इतना ही नहीं वह बा और बापूजी के सामने डिंपल की तारीफ करते हुए कहता है की क्या लड़की है ये, इसने सबके सामने उन गुंडों की धुलाई कर दी है. इस चीज को लेकर माना जा रहा है की धीरे-धीरे समर, डिंपल पर दिल हाल बैठेगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें