जैद दरबार दे बैठे Bigg Boss 7 की विनर गौहर खान को अपना दिल, इस अंदाज में किया प्रोपोज

टेलिवीजन इंडस्ट्री के सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बॉस के सीजन 7 (Bigg Boss 7) की विनर रह चुकी एक्ट्रेस गौहर खान (Gauhar Khan) अपने फैंस के बीच काफी पौपुलर हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि एक्ट्रेस गौहर खान (Gauhar Khan) अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से काफी चर्चा में रहती हैं फिर चाहे वे कुशाल तंडन (Kushal Tandon) के साथ रिलेशन की बात हो या फिर जैद दरबार (Zaid Darbar) के साथ.

ये भी पढ़ें- ‘KBC-12’ और ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ के सेट पर क्रू मेंबर्स निकले कोरोना पॉजिटिव

बिग बॉस सीजन 7 (Bigg Boss 7) में कुशाल टंडन (Kushal Tandon) और गौहर खान (Gauhar Khan) के रिलेशनशिप ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं और फैंस को इन दोनों की जोड़ी खूब पसंद आई थी. लेकिन कुछ दिनों से गौहर खान (Gauhar Khan) का नाम पौपुलर म्यूजिक कम्पोजर जैद दरबार (Zaid Darbar) के साथ जोड़ा जा रहा है. दरअसल गौहर खान अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अक्सर जैद दरबार के साथ अपनी फोटोज और डांस वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं जिसे उनके फैंस भी काफी पसंद करते हैं.

हाल ही में गौहर खान (Gauhar Khan) और जैद दरबार (Zaid Darbar) का एक डांस वीडिया बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दोनो नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और परमीश वर्मा (Parmish Verma) के लेटेस्ट गाने ‘डायमंड दा छल्ला’ (Diamond Da Challa) गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो की सबसे खास बात ये है कि डांस करते करते जैद दरबार फिल्मी स्टाइल में अपनी जेब से एक रिंग निकाल कर गौहर खान को प्रोपोज कर रहे हैं जिसे देख गौहर खान की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा.

ये भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण से लेकर प्रियंका चोपड़ा समेत इन 7 एक्ट्रेसेस के पास हैं सबसे ज्यादा फेक फौलोवर्स, पढ़ें खबर

इस वीडियो के कैप्शन में गौहर खान (Gauhar Khan) ने लिखा है कि, “Ye hai Gaane ka asar YA mann ki baat…. ??? Jaldi Batao…..” सोशल मीडिया पर गौहर खान और जैद दरबार की इस जबरदस्त कैमिस्ट्री को खूब पसंद किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- शहनाज गिल ने दिया ‘रसोड़े में कौन था?’ का ऐसा जवाब, वायरल हुआ वीडियो

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें