मशहूर यूट्यूबर अरमान मलिक अक्सर ही चर्चा में रहते है ऐसा कोई नहीं है जो उन्हे जानता ना हो. पिछले कुछ समय से अरमान का नाम उनकी दोनों वाइफ पायल मलिक और कृतिक मलिक की प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में बना हुआ है.लेकिन इस बार चर्चा में आना उनका पिता बनने की खुशी है, जी हां, अऱमान मलिक दूसरी बार पिता बने है उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने पहले बेटे को जन्म दिया है.
View this post on Instagram
आपको बता दे, कि सोशल मीडिया के मशहूर इन्फ्लुएंसर में शुमार लखन अर्जुन रावत ने गुरुवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में एक लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है. ये फोटो अरमान मलिक और अर्जुन के बीच चली वीडियो कॉल का स्क्रीन शॉट है. अर्जुन की ओर से शेयर की गई इस तस्वीर में यूट्यूबर अरमान मलिक और कृतिक मलिक के न्यू बॉर्न बेबी की झलक दिखाई दे रही है. हालांकि अरमान ने अपने हाथ से बच्चे का चेहरा छुपा रखा है. अर्जुन ने अरमान और कृतिका को बधाई भी दी है. सोशल मीडिया पर अरमान और कृतिका के न्यू बॉर्न बेबी की ये लेटेस्ट तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है. फैंस यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दूसरी पत्नी को पेरेंट्स बनने पर ढ़ेर सारी बधाईंयां दे रहे हैं.
View this post on Instagram
तीन बार हुआ कृतिका का मिसकैरेज
मशूहर यूट्यूबर अरमान मलिक ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी दी कि कृतिका को तीन बार मिसकैरेज हुआ है जिसके बाद अब वह मां बनी है. कृतिका का मां बनने का सपना साकार हो गया है. अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कृतिका के मां बनने की खबर शेयर कर अरमान ने लिखा है कि ‘फाइनली गोलू मां बन गई है, आप लोग गेस करें बेटा है या बेटी.