बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने रविवार को अपना 30 वां जन्मदिन मनाया है, इश खास मौके पर सभी उनके जानने वाले उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. वहीं इस दिन को खास बनाया कियारा के कथित बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा ने.
सिद्धार्थ ने कियारा के जन्मदिन पर एक स्पेशल वीडियो शेयर किया जिसमें वह उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. आपको बता दें कि फैंस को इस बात का इंतजार था कि कब सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी कथित गर्लफ्रेंड को बर्थ डे विश करेंगे.
View this post on Instagram
सिद्धार्थ ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर किया है, जिसमें यह फोटो तब की है जब वह अपनी फिल्म शेरशाह की शूटिंग कर रहे थें. इस फोटो में सिद्धार्थ मल्होत्रा अपना फोटो चलाते नजर आ रहे हैं. तभी कियारा आडवाणी उन्हें पीछे से आकर पकड़ लेती हैं.
बता दें कि यह फोटो तब की है जब वह अपनी फिल्म शेरशाह की प्रमोशऩ कर रहे थें, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लिखा है जन्मदिन मुबारक हो कि तुम्हारे लिए ढ़ेर सारा प्यार और खुशियां, हमारे पास कई सारे मजेदार लम्हें हैं जो हमने साथ में बिताएं हैं.
सिद्धार्थ ने यह कहकर कियारा का बर्थ डे विश किया है, बता दें कि कियारा आडवाणी अपना बर्थ डे दुबई में मना रही हैं. इन दोनों को देखने के बाद से यह लग रहा है कि इनकी दोस्ती काफी ज्यादा गहरी है.
अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो कियारा आडवाणी जुग जुग जियो फिल्म में वरुण धवन के साथ नजर आईं थीं., सिद्धार्थ मल्होत्रा कियारा आडवाणी के साथ फिल्म शेरशाह में नजर आएं थें. अब सिद्धार्थ मल्होत्रा मिशन मजनू और थैंक गॉड में नजर आएंगे.