माधुरी और संजय दत्त दिखे साथसाथ, क्या ‘खलनायक 2’ की चल रही है तैयारी

हिंदी फिल्मों की खूबसूरत हीरोइन माधुरी दीक्षित का हर कोई दीवाना है. उन के डांस और ऐक्टिंग का जवाब नहीं है, हर कोई उन की अदाओं पर फिदा है.

इन दिनों माधुरी दीक्षित की एक तसवीर खूब वायरल हो रही है, जिस में वे फिल्म हीरो संजय दत्त के साथ नजर आ रही हैं. फैंस इस तसवीर को देख खूब खुश हो रहे हैं और सोशल मीडिया पर पूछ रहे हैं कि कब फिल्म ‘खलनायक 2’ आ रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dr Shriram Nene (@drneneofficial)


आप को बता दें कि साल 1993 में आई माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, जैकी श्रौफ की फिल्म ‘खलनायक’ आई थी. इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था और साथ ही लोगों ने माधुरी दीक्षित और संजय दत्त की जोड़ी को भी काफी सराहा था. अब एक बार फिर एक फंक्शन के दौरान इन सभी कलाकारों को एकसाथ देखा गया.

दरअसल, फिल्म डायरैक्टर और प्रोड्यूसर सुभाष घई और उन की पत्नी मुक्ता घई ने अपनी शादी की सालगिरह मनाने के लिए मुंबई में एक डिनर पार्टी की आयोजन किया था. इसी फंक्शन में इन सब को साथ देखा गया, जिस की तसवीरें सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही हैं और फैंस इस फोटो को देख ‘खलनायक 2’ की मांग कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dr Shriram Nene (@drneneofficial)


बता दें कि वायरल तसवीरों में सुभाष घई, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, जैकी श्रौफ और अनुपम खेर एकसाथ नजर आ रहे हैं. अब फैंस फिर से संजय दत्त और माधुरी दीक्षित को साथ में देखने की डिमांड कर रहे हैं. एक यूजर ने कमैंट में लिखा, ‘एक बार फिर वापस आए संजू और माधुरी.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘गंगा, राम और बल्लू एकसाथ.’ कुछ लोगों ने तो फिल्म ‘खलनायक 2’ बनाने की मांग भी की. अब देखते हैं कि लोगों की यह डिमांड पूरी होती है या नहीं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें