बॉलीवुड इंडस्ट्री के ‘महानायक’ कहे जाने वाले एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने काम से लोगों के दिलों में अपनी ऐसी जगह बना ली है कि उनके फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए पागल हुए रहते हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि कोरोना वायरस (Corona Virus) को देखते हुए सभी शोज की शूटिंग गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए शुरू कर दी गई है तो ऐसे में अब फैंस बिग बी के पौपुलर रिएलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन (Kaun Banega Crorepati 12) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
T 3652 – 20 साल ; १२ वाँ पर्व ; KBC : कौन बनेगा करोड़पति , आरम्भ ! pic.twitter.com/0UQXc7ewS5
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 7, 2020
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 के मेकर्स ने रिलीज किया नया प्रोमो, फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले खुद शो के शोस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे लेकिन उनके जज़बे और फैंस के प्यार और दुआओं ने उन्हें कुछ नहीं होने दिया और बिल्कुल स्वस्थ होते ही वे लौट आए अपने शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) के सेट पर. हाल ही में अमिताभ बच्चन ने ट्वीट पर सेट की कुछ फोटोज शेयर की है जिसके कैप्शन में उन्होनें लिखा है, “20 साल ; १२ वाँ पर्व ; KBC : कौन बनेगा करोड़पति , आरम्भ !”
T 3643 – Its coming back .. KBC .. because every ’setback’ needs to be answered with a ‘comeback’ !!#KBC12 #ComeBack https://t.co/gJBD4d78E0
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 30, 2020
खबरों की माने तो इस बात ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) का सेट बाकी सीजन के मुकाबले काफी अलग होने वाला है क्योंकि कोरोना वायरस महामारी की गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) मेंटेन करने के लिए इस सीजन में ऑडियंस नही होगी.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss फैंस के लिए आई बुरी खबर, सीजन 14 के समय में हो सकती है कटौती
T 3639 – The work routine beginneth .. as does the prep for KBC 12 .. safety , care and precautions all in place .. the World has become a different place .. विश्व एक साथ बदल गया है ! pic.twitter.com/lMkLYcVNsc
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 26, 2020
इससे पहले भी बिग बी (Big B) ने अपने सेट की कुछ फोटोज शेयर करते हुए हमें से दिखाया था कि सेट पर सभी गाइंडलाइंस का पूरा पूरा ध्यान रखा जा रहा है जिसके कैप्शन उन्होनें कुछ इस प्रकार लिखा था, “The work routine beginneth.. as does the prep for KBC 12.. safety , care and precautions all in place.. the World has become a different place.. विश्व एक साथ बदल गया है !”
ये भी पढ़ें- स्विमिंग पूल के अंदर हॉट अंदाज में नजर आईं सारा अली खाल, फैंस के धड़के दिल