फिल्म बाहुबली में शिवगामी और कटप्पा का किरदार काफी लोकप्रिय हुआ था. शिवगामी यानि राम्या कृष्णन और कटप्पा यानि सत्यराज, अब ये दोनों पर्दे पर रोमांस करते नजर आएंगे. जी हां…हाल ही में राम्या ने इस खबर की पुष्टि कर दी है कि वो और सत्यराज फिल्म ‘पार्टी’ में काम कर रहे हैं.
फिल्म में दोनों का रोमांटिक एंगल है और उनकी नजदीकियों के काफी सीन दर्शकों को दिखाई देंगे. राम्या के मुताबिक लम्बे समय के बाद उन्हें एक जबरदस्त हंसाने वाली स्क्रिप्ट मिली है.
उन्होंने कहा कि किसी भी फिल्म का शूट ख़त्म कर घर जाने पर हम खुश होते हैं लेकिन फिल्म ‘पार्टी’ की शूटिंग के दौरान काम खत्म कर घर जाते वक्त दुःख होता था. इस फिल्म की शूटिंग फिजी में हुई है. राम्या कृष्णन ने बाहुबली के दोनों भागों में ये रोल किया था और अब उन्हीं का ये किरदार एक तरह से स्पिन औफ के रूप में वेब सीरीज में होगा. इस फिल्म को दो लोग डायरेक्ट करेंगे.