करीना कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि यह पास्ता और वाइन का असर है दोस्तों परेशान न हो मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं. सैफ ने कहा है कि वह पहले ही इस देश की आबादी को बढ़ाने में अपना योगदान दे चुके हैं और अब नहीं देना चाहते हैं.
इसके साथ ही उन्होंने हंसने वाली इमोजी भी बनाई हैं. दरअसल, करीना कपूर अपने परिवार के साथ कुछ वक्त पहले छुट्टियां मनाने के लिए निकली थी. जिसके बाद से लगातार उनका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
शेयर किए हुए तस्वीर में करीना कपूर का पेट नजर आ रहा है, जिसे देखने के बाद से फैंस लगातार उनसे सवाल कर रहे हैं कि यह पेट आपका क्यों निकल गया है , कहीं आप प्रेग्नेंट तो नहीं. तो वहीं कुछ लोगों ने यह भी पूछा है कि कहीं आप तीसरी बार प्रेग्नेंट तो नहीं.
Kareena and Saif spotted in London with friends pic.twitter.com/HBhGOQvKtm
— Kareena Kapoor Khan (@KareenaK_FC) July 15, 2022
गौरतलब है कि करीना कपूर ने साल 2012 में सैफ अली खान के साथ शादी की थी, उसके बाद साल 2016 में उन्होंने तैमूर को जन्म दिया था. साल 2021 में उन्होंने बेटे जेह अली खान को जन्म दिया था. बता दें कि सैफ अली खान ने करीना कपूर के साथ दूसरी बार शादी किए हैं. उनकी पहली पत्नी का नाम अमृता है, जिनके 2 बच्चें हैं, सारा और इब्राहिम.
जब सैफ और अमृता का तलाक हो गया तो सैफ करीना की शादी हुई, करीना की यह पहली शादी है.